यूपी में जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के सांसदों और केंद्रीय मंत्रियों के साथ टी पार्टी की। इस टी पार्टी के दौरान मोदी ने यूपी के सांसदो को कई नसीहतें दी और कुछ मंत्र दिए जिससे वे प्रदेश में सुधार ला सकें। पार्टी में पीएम नरेंद्र मोदी, यूपी के सांसद समेत बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद हुए।
मोदी ने दी नसीहत:
पीएम ने सांसदों को कहा कि वे ट्रांसफर, पोस्टिंग से दूर रहें और न ही किसी तरह की सिफारिश करें। पीएम ने सांसदों को कहा कि वे पुलिस पर किसी तरह का दवाब न डालें, और प्रशासन को अपना काम करने दें। और यदि कोई अधिकारी गलत काम करता है तो उसे नई सरकार सज़ा देगी।
मंत्री ने खुद की सफाई:
इससे पहले इन मंत्रियों ने स्वच्छता पर जोर दिया और अपने दफ्तर में अधिकारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई थी। इतना ही नहीं यूपी के राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार उपेन्द्र तिवारी ने आज गुरुवार को अपने दफ्तर पहुंचे तो वहां गंदगी देखकर खुद ही झाड़ू लगाने लगे। तिवारी को जल संपूर्ति के साथ वन्य और पर्यावरण मंत्रालय जैसे विभाग दिए गए हैं।