Follow Us:

पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर नाम के आगे से ‘चौकीदार’ शब्द हटाया

समाचार फर्स्ट डेस्क |

लोकसभा चुनाव में भाजपा अप्रत्याशित सफलता हासिल करने की ओर है। प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ रही भाजपा ने सारे विपक्षी दलों को हाशिए पर लाकर खड़ा कर दिया है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को शुक्रिया अदा करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट से 'चौकीदार' शब्द को हटा दिया है। बता दें कि इसी चौकीदार शब्द को कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ इस्तेमाल किया था। लेकिन भाजपा और नरेंद्र मोदी ने अपने-अपने नाम के आगे चौकीदार शब्द लगाते हुए इस प्रहार को अपनी ढाल बना लिया था।

प्रधानमंत्री ने चौकीदार शब्द हटाने के साथ ही एक ट्वीट भी किया है। ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा है, 'अब समय आ गया है कि चौकीगार की भावना को अगले पड़ाव पर ले जाया जाए। अस इच्छाशक्ति को बनाए रखिए और देश के विकास के लिए हर क्षण कार्य करते रहिए। यह शब्द 'चौकीदार' मेरे ट्विटर अकाउंट से हट रहा है लेकिन यह मेरा अभिन्न अंग रहेगा। मैं आपसे भी ऐसा करने की अपील करता हूं।' वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी प्रधानमंत्री की अपील पर अपने नाम के आगे से चौकीदार शब्द हटा दिया है।