बीजेपी के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल चुनावों में पूरी ताकत झोंक रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को नरेंद्र मोदी सुंदरनगर पहुंचे और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान मोदी ने होशियार सिंह को हिमाचल का शहीद करार दिया और इसी के माध्यम से वोटिंग अपील की।
मोदी ने कहा कि हिमाचल चुनावों के लिए 9 तारीख को मतदान होने जा रहा है। सभी लोग इस दिन अपने अधिकार का बटन दबाने जाएं, लेकिन कभी हिमाचल के बेटे होशियार सिंह की शहादत को ना भूलें। जिस तरह होशियार सिंह ने माफियाओं से लोहा लिया था उनकी शहादत को याद रखते हुए हिमाचल की जनता वोट डालें। इस बार हिमचाल में बीजेपी की जीत होगी और कई सालों तक अत्याचार और जुर्म करवाने वाली कांग्रेस सरकार हिमाचल के लोकतंत्र में नहीं दिखेगी।
इस दौरान मोदी ने पार्टी की कार्यकाल की तारीफ की और मध्यम वर्ग के लोगों पर मुख्य रूप से टारगेट किया। मोदी ने कहा कि मध्यम वर्गीय लोगों को कांग्रेस राज में कोई सुविधा नहीं मिली। कई उपरी इलाकों में अभी तक कोई बिजली नहीं पहुंची, जिसमें हिमाचल के भी कई गांवों आते हैं। लेकिन, इस बार बीजेपी ने बिड़ा उठाया है और उनकी विकास गति बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है। आज मध्यम वर्गीय लोगों को हर सुविधा मिल चुकी है।