Follow Us:

गुजरात चुनाव: 10 बजे तक 13 फीसदी मतदान, PM समेत कई नेताओं ने डाले वोट

समाचार फर्स्ट डेस्क |

गुजरात में विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के लिए मतदान हो रहा है। 93 सीटों पर मतदाताओं का भाग्य ईवीएम में कैद हो रहा है। दूसरे चरण में करीब 2.2 करोड़ वोटर वोट डालने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपना मतदान किया। पीएम मोदी ने साबरमती में अपना मतदान किया।

मतदान की शुरुआत काफी अच्छी

शुरुआती 2 घंटे में मतदान को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिला है। सभी बूथों पर लंबी-लंबी कतारों में मतदाता अपने अधिकार का इस्तेमाल करने के लिए खड़े हैं। सुबह 10 बजे तक आणंद में 13%, खेड़ा 13.2 %, बानसकांठा 12.5%, पाटन 7%,  अहमदाबाद 9.6%, दाभोई 15%, सयाजीगंज 11%, कर्जन 9%, वडोदरा 6.05% मतदान दर्ज किया गया है। 

ईवीएम में खराबी की सूचना

अहमदाबाद में गुजरात के चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर बीबी स्वेन ने बताया कि अभी तक ईवीएम में खराबी की 63 शिकायतें आ चुकी हैं। उनमें से 34 को बदल दिया गया है, जबकि बाकी टेक्निशन के देखने के बाद ठीक से काम करने लगीं।