Follow Us:

प्रदेश सरकार के लिए ‘अंतिम धक्का’ होगी पीएम मोदी की रैली: धूमल

समाचार फर्स्ट डेस्क |

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 3 अक्तूबर को बिलासपुर रैली कांग्रेस की राज्य सरकार के लिए अंतिम धक्का साबित होगी। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार ने आम आदमी के हितों की पूरी तरह से अनदेखी की है और केंद्र सरकार की तरफ से उपलब्ध सहायता का दुरुपयोग किया है।

उन्होंने कहा कि केंद्र में NDA सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के आधारभूत ढांचे को मजबूती प्रदान करने के लिए उदार वित्तीय मदद उपलब्ध करवाई है। धूमल ने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रदेश के विकास के लिए जो सहयोग और योगदान दिया है जो कांग्रेस  5 वर्ष सत्ता में रहकर भी नहीं कर पाई है।

धूमल ने कहा कि केंद्रीय करों में प्रदेश की हिस्सेदारी को 32 प्रतिशत से बढ़ाकर 42 प्रतिशत किए जाने से प्रदेश को आर्थिक सहायता मिली है। इसके अलावा केंद्र सरकार ने 66 राष्ट्रीय उच्च मार्ग, 3 फोरलेन और 6 ओवरहेड पुल की सौगात प्रदेश को दी हैं ।

उन्होंने कहा कि हिमाचल दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी बिलासपुर में AIIMS अस्पताल का शिलान्यास तथा IIIT का शिलान्यास और कंदरोड़ी स्टील प्लांट का लोकार्पण करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में AIIMS की स्थापना स्वास्थ्य के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी।