<p>आज हम फिर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए हैं। पीएमओ आफिस से सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आय का ब्योरा जारी किया गया। वहीं इसके अनुसार प्रधानमंत्री मोदी के पास लगभग 50 हजार रुपये ही कैश में हैं। खास बात ये है कि पिछले साल पीएम मोदी के पास करीब डेढ़ लाख रुपये का कैश मौजूद था, जो अब सिर्फ 48 हजार 944 रुपये ही है। </p>
<p>हालांकि, अगर प्रधानमंत्री की कुल चल-अचल संपत्ति की बात करें तो ये लगभग 2.28 करोड़ रुपये की है। इसमें लगभग एक करोड़ 28 लाख रुपये की चल और गांधीनगर में कुछ अचल संपत्ति है। प्रधानमंत्री ने 2002 में एक लाख रुपये की कीमत से 3531.45 स्क्वायर फीट की संपत्ति भी खरीदी थी।</p>
<p>वहीं अगर प्रधानमंत्री के बैंक बैलेंस की बात करें तो गुजरात के गांधीनगर में स्थित SBI की ब्रांच में उनका खाता है। जिसमें कुल 11, 29, 690 रुपये जमा हैं। साथ ही पीएम ने कुल 1 करोड़ रुपये (1,07,96,288 Rs.) से अधिक के फिक्स्ड डिपोज़िट करवाए हुए हैं।</p>
<p>प्रधानमंत्री ने इसके अलावा भी कई जगह सेविंग की हुई है। जिनमें इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड डिपोज़िट कुल 20,000 रुपये के हैं। ये सभी 25 जनवरी, 2012 तक का आंकड़ा है। साथ ही उन्होंने 5,18,235 रुपए नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में और 1,59,281 रुपए LIC की पॉलिसी में इन्वेस्ट किए हुए हैं।</p>
<p>हालांकि, प्रधानमंत्री के पास 4 सोने की अगूंठी (45 ग्राम) हैं जिनकी कीमत करीब 1 लाख 38 हज़ार रुपए है। जारी की गई जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री ने बैंक से कोई लोन भी नहीं लिया है। वहीं प्रधानमंत्री के नाम पर कोई भी वाहन रजिस्टर्ड नहीं है और जब से मोदी ने प्रधानमंत्री का पद संभाला है तब से उन्होंने कोई नया सोना भी नहीं खरीदा है।</p>
हमीरपुर: अणु के सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड में भारतीय थल सेना की अग्निवीर भर्ती रैली के…
Bhota Charitable Hospital protest: राधा स्वामी चैरिटेबल अस्पताल भोटा को बंद किए जाने के…
Pump Attendant Promotion : हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में लंबे समय से सेवाएं दे…
BJP Accuses Congress :हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस…
CBI ने बद्दी के ईपीएफओ कार्यालय में रीजनल पीएफ कमिश्नर, एनफोर्समेंट ऑफिसर और एक कंसल्टेंट…
युवा कांग्रेस नेता दीपक लट्ठ ने रघुवीर बाली के नेतृत्व की सराहना की। पर्यटन…