विधानसभा चुनावों में हार के बाद हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की पहली बैठक 3 मार्च को मंडी में होने जा रही है। इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारी को लेकर कांग्रेस की क्या रणनीति रहेगी, इस पर बैठक में विशेष रूप से चर्चा होगी। प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, पूर्व मंत्री जीएस बाली, ठाकुर कौल सिंह, हिमाचल सह प्रभारी रंजीता रंजन जैसे सभी बड़े चेहरे बैठक में उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा सभी जिलों के जिला अध्यक्ष ब्लॉक अध्यक्ष भी उपस्थित रहेंगे। बैठक के बारे में जानकारी प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नरेश चौहान ने दी।
नरेश चौहान ने बताया कि प्रदेश में बीजेपी सरकार धारा 118 का सरलीकरण करने की बात कहने शुरू कर दी है जो कि हिमाचल की जनता के हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था, सरकारी कर्मचारियों में रोष, बदले की भावना से प्रदेश सरकार का काम करना, जैसे सभी मुद्दों पर बैठक में चर्चा कि जाएगी।