नेता विपक्ष प्रेम कुमार धूमल ने कांग्रेस प्रभारी शिंदे को नसीहत देते हुए कहा कि वह लालकृष्ण आडवाणी और शत्रुघ्न सिन्हा पर टिप्पणी करने की बजाय अपनी पार्टी पर ध्यान दें। धूमल ने यह बात शिंदे के उस बयान पर कही जिसमें शिंदे ने लालकृष्ण आडवाणी और शत्रुघ्न सिन्हा पर बागी तेवर दिखाने की बात कही थी। धूमल ने कहा कि शिंदे को हिमाचल कांग्रेस की कलह पर ध्यान देना चाहिए, जो इतनी बढ़ गई है कि हाईकमान को प्रभारी ही बदलना पड़ गया।
धूमल ने कहा कि कांग्रेस में सरकार और संगठन में चल रही तनातनी सभी को मालूम है। सुशील शिंदे उसी तनातनी को खत्म करने के लिए हिमाचल में इन दिनों आए हुए हैं, इसलिए मैं यह कहना चाहता हूं कि वह अपनी पार्टी का झगड़ा निपटा लें और दूसरी पार्टियों पर टिप्पणी न करें।
धूमल ने ठियोग बस स्टैंड भवन गिरने पर भी प्रदेश सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि जिस बिल्डिंग को 3 साल पहले अनसेफ घोषित कर दिया गया था, उसमें HRTC का भवन क्यों चल रहा था यह बहुत बड़ी बात है। इस असुरक्षित भवन में काम करने के लिए किसने मंजूरी दी, इन सब बातों के लिए प्रदेश की सरकार पूरी तरह जिम्मेवार है।
धूमल ने कहा कि उनपर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने विधायक निधि का किसी दूसरी जगह पर प्रयोग में किया है। इस पर मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि विधायक निधि को लेकर एक नियम है कि इसका पैसा सिर्फ संबंधित विधानसभा क्षेत्र में ही खर्च होता है। दूसरी किसी भी जगह पर खर्च नहीं होता है, इसलिए इस तरह के आरोप बेबुनियाद हैं।