Follow Us:

लाठीचार्ज के खिलाफ रणनीति बनाए गद्दी समुदाय, BJP देगी साथ: धूमल

बिट्टू सूर्यवंशी, धर्मशाला |

धर्मशाला में गद्दी समुदाय पर हुए लाठीचार्ज पर राजनीति शुरू हो गई है। सीएम वीरभद्र सिंह के बयान के बाद सीएम पहले से ही बीजेपी के निशाने पर थे, लेकिन लाठीचार्ज के बाद तो मामले को और हवा मिल गई है। गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार धूमल धर्मशाला के होटल धौलाधार में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि लाठीचार्ज को लेकर गद्दी समुदाय आगामी रणनीति बनाए, बीजेपी उनका समर्थन करेगी।

धर्मशाला में गद्दी समुदाय पर हुए लाठीचार्ज को लेकर नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार धूमल ने सीएम वीरभद्र सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि सीएम कब क्या बोल देते हैं, उन्हें इसका ज्ञान ही नहीं होता। कभी विधानसभा में विधायकों को बंधुआ मजदूर कहते हैं, तो कभी कोई अभद्र टिप्पणी करते हैं। सीएम को चाहिए था कि उनकी टिप्पणी पर जब समुदाय के लोग आंदोलन कर रहे थे, तो सीएम उन्हें समझाते, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।

धूमल ने कहा कि अब वीरभद्र सिंह कह रहे हैं कि हमने लाठीचार्ज नहीं करवाया है। ऐसे में वीडियो रिकॉर्डिंग को खंगाला जा सकता है, क्योंकि पुलिस ऐसे प्रदर्शनों की वीडियो रिकार्डिंग करती है। इस अवसर पर पूर्व मंत्री किशन कपूर सहित अन्य बीजेपी नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।