Follow Us:

राष्ट्रपति पद के लिए बीजेपी के कैंडिडेट होंगे दलित नेता ‘कोविंद’

समाचार फर्स्ट डेस्क |

 राष्ट्रपति पद के लिए बीजेपी की संसदीय बोर्ड की बैठक खत्म हो चुकी है। केंद्र की मोदी सरकार ने राष्ट्रपति पद के लिए अपने कैंडिडेट का ऐलान कर दिया है। राम नाथ कोविंद का नाम बीजेपी के कैंडि़डेट के रूप घोषित किया गया है। कोविंद बीजेपी के वरिष्ठ नेता और वर्तमान में बिहार के राज्यपाल हैं।

कोविंद यूपी के कानपुर के रहने वाले है और वह दलित समुदाय से संबंध रखते हैं। यह सारी जानकारी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी है। इस दौरान शाह ने कहा कि इस बात की जानकारी विपक्ष की सोनिया गांधी को भी दे दी गई है।

बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिश शाह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, वेंकैया नायडू समेत कई वरिष्ठ बीजेपी नेता शामिल हुए।