कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार सुबह राजस्थान में अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में चादर चढ़ाई। इसके बाद राहुल गांधी पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर गए। राहुल ने यहां मंदिर में विधिवत पूजा भी की। इस पूजा के दौरान राहुल गांधी ने अपने गोत्र का नाम भी उजागर किया।
पुष्कर में राहुल ने कौल ब्राह्मण और दत्तात्रेय गोत्र के नाम से पूजा-अर्चना की है। जब पूजा करवा रहे पंडित ने कांग्रेस अध्यक्ष से उनका गोत्र पूछा तो राहुल गांधी ने अपना गोत्र का नाम लेते हुए कहा कि वह कौल दत्तात्रेय गौत्र के है। साथ ही राहुल गांधी ने पूजा स्थल पर अपने पूर्वजों के रिकॉर्ड भी देखे।
गौरतलब है कि हाल ही में मध्यप्रदेश में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक प्रेसवार्ता में राहुल गांधी से उनका गोत्र पूछा था जिसके बाद काफी विवाद भी हुआ था।