पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को हराने वाले सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिले। इस दौरान राणा ने जहां आगामी लोकसभा चुनावों के बारे में राहुल गांधी से चर्चा की, वहीं प्रदेश की फीडबैक भी दी। राणा ने राहुल को आश्वस्त किया कि उनके नेतृत्व में लोकसभा चुनावोें में कांग्रेस की सरकार बनेगी।
वहीं राहुल ने प्रदेश की राजनीति में जरदस्त उल्टफेर करने वाले राणा की पीठ थपथपाई। राहुल ने खुशी जताते हुए कहा कि राणा द्वारा की गई मानवता की सेवा का ही नतीजा है कि उन्होंने बीजेपी द्वारा घोषित किए गए सीएम कैंडीडेट को हराया है।