राहुल गांधी ने 1984 सिख विरोधी दंगे को बताया त्रासदी, दोषियों की सजा का किया समर्थन

<p>अक्सर बीजेपी 1984 के सिख दंगों पर कांग्रेस को घेरती रही है। अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बेबाकी से इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और दोषियों को सजा दिलाने की वकालत की है। ब्रिटेन के सम्मानित &#39;लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स&#39; में छात्रों के सवालों का जवाब देते हुए राहुल ने 1984 सिख विरोधी दंगों को &#39;त्रासदी&#39; और &#39;बेहद दुखद&#39; करार दिया। उन्होंने कहा कि वह हिंसा की पीड़ा से खुद गुजरे हैं, लिहाजा इस दंगे के पीड़ितों का दर्द बेहतर रूप से समझ सकते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि वह किसी भी तरह के हिंसा के विरोधी हैं और हिंसक गतिविधियों में शामिल लोगों को सजा देने का 100 फीसदी समर्थन करते हैं।</p>

<p>गौरतलब है कि ऑपरेशन ब्लू-स्टार के बाद पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके सिख अंगरक्षक द्वारा हत्या के बाद 1984 में दंगों हुए और इसमें क़रीब 3,000 सिख मारे गए थे। उस समय केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी।</p>

<p>ब्रिटेन के दो दिन की यात्रा पर पहुंचे राहुल गांधी ने इस मसले पर ब्रिटेन के स्थानीय नेताओं और सासंदों के साथ हुए इंटरैक्शन में भी चर्चा की थी। उस दौरान भी उन्होंने कहा, &lsquo;मेरे मन में उसके बारे में कोई भ्रम नहीं है। यह एक त्रासदी थी, यह एक दुखद अनुभव था। आप कहते हैं कि उसमें कांग्रेस पार्टी शामिल थी, मैं इससे सहमति नहीं रखता। निश्चित तौर पर हिंसा हुई थी, निश्चित तौर पर वह त्रासदी थी।&rsquo;</p>

<p>इसके बाद प्रतिष्ठित &#39;लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स&#39; में एक सत्र के दौरान जब उनसे सिख विरोधी दंगों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, &lsquo;जब मनमोहन सिंह ने कहा तो वह हम सभी के लिए बोले। जैसा मैंने पहले कहा था कि मैं हिंसा का पीड़ित हूं और मैं समझता हूं कि यह कैसा लगता है।&rsquo;</p>

<p>राहुल गांधी इस घटना का जिक्र 1991 में लिट्टे द्वारा उनके पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के संदर्भ से जोड़कर कर रहे थे। उन्होंने कहा &lsquo; मैंने उन लोगों को मरते देखा है जिन्हें मैं बहुत प्यार करता था। मैंने उस व्यक्ति (प्रभाकरन) को भी मरते देखा जिसने मेरे पिता को मारा था। जब मैंने जाफना (श्रीलंका) के तट पर प्रभाकरन को मृत देखा तो मुझे उसके लिए दुख हुआ क्योंकि मैंने उसकी जगह अपने पिता को देखा और मेरी जगह उसके बच्चों को देखा। इसलिए जब आप हिंसा से पीड़ित होते हो तो आप इसे समझते हो, यह पूरी तरह से आप पर असर डालती है।&rsquo;</p>

Samachar First

Recent Posts

चंडीगढ़ सेक्टर 42 कॉलेज में हिमाचल की बेटी ने प्रेरणा ने मारी बाजी

चंडीगढ़ सेक्टर-42 के गवर्नमेंट पीजी गर्ल्स कॉलेज में चल रही चुनाव में हिमाचल प्रदेश के…

16 hours ago

संजौली मस्जिद विवाद को लेकर एमसी आयुक्त के कोर्ट में सुनवाई

सबंधित जेई और वक्फ बोर्ड को लगी फटकार, मामले की 5 अक्टूबर को अगली सुनवाई,जेई…

17 hours ago

इंस्पायर मानक अवार्ड के लिए 15 सितंबर तक छात्र करवा सकते है आवेदन

हमीरपुर, कांगड़ा व चंबा के छात्र लेंगे भाग अभी तक कई स्कूलों ने नहीं किया…

17 hours ago

निबंध लेखन में रितिका ने हासिल किया पहला स्थान

भाषा-संस्कृति विभाग जिला कांगडा़ द्वारा जिला स्तरीय राजभाषा हिन्दीं पखवाडे का आयोजन जी.ए.वी स्कूल कांगडा…

17 hours ago

परशुराम चौक बाजार में जलभराव की समस्या से मिली निजात, व्यापारी खुश

पांवटा साहिब- शहर में जल भराव की समस्या से निपटने के लिए नगर निगम द्वारा…

17 hours ago

राज्य में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्धः केवल पठानिया

धर्मशाला, 6 सितम्बर: उपमुख्य सचेतक व विधायक शाहपुर केवल सिंह पठानिया ने आज शाहपुर विधानसभा…

1 day ago