भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने बताया कि 11 बजे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और वरिष्ठ नेताओं से वीडियो कांफ्रेस पर बात हुई । जिसके बाद हिमाचल भाजपा के 68 विधानसभा क्षेत्रों के 73 मण्डल अध्यक्षों से वीडियो कांफ्रसिंग के जरिए बात हुई।उन्होने कहा कि प्रदेश में कोरोना से लड़ी जा रही जंग में भाजपा के कार्यकर्ता सरकार के साथ खड़े हैं । बिंदल ने सभी मंडलाध्यक्षों से आहवान किया कि वे संकट की इस घड़ी में बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता को समाज सेवा में लगा कर रखें ।
बिंदल ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी संभवतः एक शताब्दी के बाद आई है । संपूर्ण विश्व कोरोना महामारी के कारण संकट में है। चीन से फैला कोरोना अमेरिका, इटली और यूपरोपीय देशों को अपने खूनी पंजे में जकड़ चुका है। उन्होंने कहा कि हम भारत के लोग सौभाग्यशाली है कि हमें नरेन्द्र मोदी जैसा नेतृत्व मिला है। उनकी दूरदृष्टि, विश्वव्यापी संपर्क, दृढ़ इच्छा शक्ति, अपने भारत के जनमानस के प्रति उनका स्नेह, आज हम हिन्दुस्तान के लोग कोरोना जैसी भयावह स्थिति की चपेट में आने के बावजूद अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।