हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल ने कहा कि मौजूदा स्तिथि में कांग्रेस के भीतर जो चल रहा है और इसके साथ ही जिस तरह से कांग्रेस के नेता खुद ही उम्मीदवरों के नामों को लेकर मंच से समर्थन दे रहे हैं ये उचित नहीं है। 'समाचार फर्स्ट' से बात करते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों में उम्मीदवारों का चयन कांग्रेस इलेक्शन कमेटी करेगी न की मंच से उम्मीदवारों की घोषणा होगी। पाटिल ने कहा कि उम्मीदवारों के चयन के लिए बकायदा हाई कमान ने एक सिस्टम तैयार किया है उसके अनुसार ही सब कुछ तय होगा।
पाटिल ने कहा टिकट मांगने वाले नेता अपने लिए टिकट या समर्थन की बात मंच से करते हैं तो ठीक है। क्योंकि, सबका हक़ है टिकट मांगना और हमें भी चुनाव करने में ज्यादा उम्मीदवार मिल जाते हैं। ऐसा हिमाचल ही नहीं बल्कि सभी जगहों पर होता है। उन्होंने कहा कि बड़े नेताओं को मंच से उतनी ही बात करनी चाहिए जिससे पार्टी को कोई नुकसान भी ना हो और नेताओं की गरिमा भी बनी रहे। ये बातें रजनी पाटिल ने कांगड़ा और हमीरपुर के अपने दौरे में किसी व्यक्ति विशेष का नाम न लेकर पूछे गए सवाल पर कही।