<div dir=”auto”>2019 लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस में भी अब सरगर्मी आने लगी है। कांग्रेस की सह-प्रदेश प्रभारी रंजीता रंजन ने हिमाचल में कार्यकर्ताओं के साथ संवाद स्थापित करने और आगामी रणनीति को अंजाम देने के लिए बैठकों का दौर शुरू दिया है। हमीरपुर पहुंची रंजीता रंजन ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू और कांग्रेस विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री के साथ बैठक की। इस बैठक में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सभी कार्यकर्ता भी मौजूद थे।</div>
<div dir=”auto”> </div>
<div dir=”auto”><span style=”color:#c0392b”><strong>कार्यकर्ता मीटिंग में हंगामा </strong></span></div>
<div dir=”auto”> </div>
<div dir=”auto”>रंजीता रंजन की अगुवाई में हुई बैठक के दौरान एक कार्यकर्ता ने जमकर हंगामा किया और पार्टी की कार्यशैली को ही कटघरे में खड़ा किया। हालांकि, रंजीता रंजन ने हंगामा कर रहे कार्यकर्ता को मीटिंग हॉल से बाहर का रास्ता दिखा दिया।</div>
<div dir=”auto”> </div>
<div dir=”auto”>रंजीता रंजन ने कहा कि किसी भी सूरत में अनुशासनहीनता पार्टी में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पार्टी के सभी लोगों को एक साथ और एक जुट होकर चलने की जरूर है।</div>
<div dir=”auto”> </div>
<div dir=”auto”><span style=”color:#c0392b”><strong>मोदी सरकार की नीतियों पर हमला </strong></span></div>
<p>कांग्रेस की सह-प्रभारी ने जहां आगामी लोकसभा के मद्देनज़र ठोस रणनीति पर काम करने की बात कही। वहीं, मीडिया से मुखातिब होते हुए मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। रंजीता रंजन ने कहा कि मोदी सरकार देश में तानाशाही चला रही है। कर्नाटक चुनाव का हवाला देते हुए कहा कि देश में संस्थानों को मिटाने की कोशिश चल रही है।</p>
<p>2014 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के वादों को याद दिलाते हुए रंजीता रंजन ने कहा कि 2014 में बीजेपी महंगाई और कानून-व्यवस्था को लेकर बात कर रही थी। लेकिन, वर्तमान में स्थिति पहले से और बद्तर हो चुकी है। महंगाई आसमान पर है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आग लगी है। लेकिन, मोदी सरकार तानाशाही रवैया अपनाए हुए है<strong>। </strong></p>
<p><span style=”color:#c0392b”><strong>25 साल में हमीरपुर के लिए सासंदों ने क्या किया? </strong></span></p>
<p>रंजीता रंजन ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि 25 साल से हमीरपुर में बीजेपी के सांसद हैं। लेकिन, जनता पूछना चाहती है कि उन्होंने 25 सालों में ऐसा कौन सा काम किया जिसे देख जनता उन्हें वोट डाले। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनावों में जनता ना सिर्फ हमीरपुर बल्कि पूरे हिमाचल से बीजेपी का सफाया करने वाली है।</p>
नालागढ़ में पुलिस ने नशे के सप्लायर शेर मोहम्मद को गिरफ्तार किया। आरोपी के घर…
हाईकोर्ट ने IPS इल्मा अफरोज को बद्दी से ट्रांसफर करने की सरकार की दलील खारिज…
Himachal Electricity Bill: हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के उपमंडल भोरंज के बेहड़वीं जट्टां गांव…
Himachal Pradesh Salary News: हिमाचल प्रदेश में जल रक्षक पिछले तीन-चार महीनों से वेतन न…
Baddi Friendship Murder: सोलन जिले के बद्दी शहर में दोस्ती का एक खौफनाक अंत सामने…
Parvati Valley crime: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की पार्वती घाटी के दुर्गम रशोल गांव…