प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने आज बिलासपुर में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने निर्णय लिया है कि इस बार टिकटों का आवंटन चुनावों से ठीक पहले नहीं बल्कि काफी पहले हो जाएगा ताकि पार्टी के जो भी उम्मीदवार रहेंगे व यह समय से पहले चुनावी मैदान में आ सकें। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल के साथ उनकी बात हुई है।
उन्होंने का स्पष्ट तौर पर कहा है कि 31 जनवरी तक संभावित उम्मीदवारों की एक लिस्ट बनाकर हाईकमान को प्रदेश कांग्रेस की तरफ से सौंपी जाएगी। उसके बाद जल्दी ही उम्मीदवारों के नामों को लेकर भी निर्णय लिया जाएगा। राठौर ने कहा कि हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर आज बीजेपी में अलग-थलग पड़ चुके हैं और लोगों का भी उनके ऊपर नाम मात्र विश्वास ही रह गया है।
राठौर ने कहा कि एम्स का शिलान्यास जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करके गए थे तो इसका भूमि पूजन समझ से परे है और उन्होंने कहा कि इस भूमि पूजन को हम सिर्फ चुनावी हथकंडा ही कह सकते हैं । इसके अलावा कुछ नहीं वहीं उन्होंने उसको लेकर बड़ी बात कहते हुए कहा कि एम्स बिलासपुर में बनेगा इस को लेकर कांग्रेस सरकार जब प्रदेश में थी और केंद्र में थी उसी समय फैसला हो चुका था और इसको लेकर बकायदा एक प्रस्ताव सरकार ने केंद्र सरकार को कांग्रेस के कार्यकाल में ही भेज दिया था। एम्स प्रदेश के लिए बीजेपी की नहीं बल्कि कांग्रेस की देन है। लेकिन, कांग्रेस के बीजेपी के नेताओं का भूमि पूजन समझ से परे है और पूरी तरह राजनीति से प्रेरित है।
राठौर ने कहा कि जिस तरह का जोश हमीरपुर में कार्यकर्ताओं में देखा गया और उससे पहले उना में जिस तरह से उनका स्वागत हुआ उसे स्पष्ट तौर पर कह सकते हैं कि इस बार हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र में बदलाव की हवा बह रही है। हमीरपुर से हम एक सख्त उम्मीदवार कांग्रेस पार्टी की तरफ से देने वाले हैं जो कि बीजेपी को यहां से हराएगा बल्कि 25 साल पुराने इस गढ़ को भी तोड़ देगा।