Follow Us:

वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि देने पहुंचे RS बाली, कहा- हिमाचल की राजनीति को दिशा देने वाला महान नेता खोया

मृत्युंजय पुरी |

हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शनों के लिए रिज मैदान पर रखा गया है। सुबह से ही भारी संख्या में आम जन से लेकर बड़ी हस्तियां रिज पहुंचकर पूर्व सीएम को श्रद्धांजलि दे रही हैं। इसी बीच ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव रघुवीर सिंह बाली भी पूर्व मुख्यमंत्री को श्रद्धांजलि देने शिमला पहुंचे हैं। रघुवीर सिंह बाली ने वीरभद्र सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित किए और शोक में डूबे परिजनों के साथ संवेदना जताई।

रघुवीर सिंह बाली ने कहा कि आज हमने एक दिग्गज नेता और कई दशकों तक हिमाचल की राजनीति को दिशा देने वाले महान नेता को खो दिया है। उनके जाने से हिमाचल ही नहीं बल्कि पूरे देश को क्षति पहुंची है जिसकी भरपाई शायद ही कभी भविष्य में हो पाए। RS बाली ने कहा कि वीरभद्र सिंह हमारे लिए एक आदर्श थे। वरिष्ठ होने के बावजूद युवा नेताओं के साथ उनका खास लगाव था। हर मोड़ पर उनका मार्गदर्शन मिलता रहता था।