पॉलिटिक्स

‘कोरोना योद्धाओं की रोजी रोटी से सरकार न करे खिलवाड़, महीनों से रुकी सैलरी करे जारी’

दुनिया में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है. कोरोना के नए वेरिएंट से देश में अब दहशत का माहौल है. लेकिन हिमाचल सरकार इससे बेखबर दिखाई दे रही है. कहां तक सरकार आगे की लड़ाई का खाका बनाती उल्टा फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर की सैलरी रोककर बैठी है. गौरतलब है कि पिछली लहर के दौरान सरकार ने वार्ड ब्वॉय और दूसरे मेडिकल स्टाफ की भर्ती की थी लेकिन आज की तारीख में इन लोगों को इनकी सैलरी नहीं मिली है.

ऐसे में वार्ड ब्वॉय और नर्सेज को दो महीने से सैलरी नहीं दिए जाने का मसला कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव आरएस बाली ने उठाया है. आरएस बाली ने तीसरी लहर की आशंका के बीच प्रदेश सरकार को न सिर्फ आगाह किया है. उन्होंने कहा है कि सरकार पेंडिंग पड़ी सैलरी का भुगतान जल्द करे और तीसरी लहर से बचाने की दिशा में अपनी योजना प्रदेशवासियों को बताए.

आरएस बाली ने कहा, ‘कोरोना के संक्रमणकाल में 4 लाख से ज्यादा लोग देश में इस महामारी का शिकार हो गए. हिमाचल प्रदेश में भी 3,900 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. ऊपर से पहले से ज्यादा खतरनाक तीसरी लहर की चिंता सिर पर है. लेकिन, बजाय महामारी के दौर में फ्रंट पर लड़ चुके वार्ड ब्वॉय और नर्सेज का हौसला बढ़ाने के उल्टा इनकी सैलरी रोककर इन्हें निराश किया जा रहा है. इनके त्याग और समर्पण की अनदेखी की जा रही है’.

आरएस बाली ने कहा, ‘आज विवश होकर मुझे उन लोगों के लिए आवाज उठानी पड़ रही है जिन्होंने कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की सेवा की और बदले में इन लोगों को सरकार से सिवाय अनदेखी और असंवेदनशीलता के कुछ नहीं मिला. कोरोना के दौर में जब लोग घरों से निकल नहीं रहे थे. एक दूसरे से मिलने से डर रहे थे. ऐसे माहौल में सिर पर कफन बांधकर सेवा करने वाले हजारों वार्ड ब्वॉय और नर्सेज समेत फ्रंट वॉरियर के साथ आज सरकार दुर्व्यवहार कर रही है. इन लोगों को बीते दो महीने से सैलरी नहीं दी गई है. जब मुझे यह बात पता चली कि महामारी के दौर में अगली कतार में रहकर लोगों की सेवा करने वाले वार्ड ब्वॉय और नर्सेज आज अपना चूल्हा नहीं सही से जला पा रहे तो मुझे बड़ी पीड़ा हुई’.

 

इस संबंध में आरएस बाली ने मुख्यमंत्री और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री को भी पत्र लिखा है. आरएस बाली ने प्रदेश सरकार से कहा कि अगर वॉर्ड ब्यॉय, नर्सेज समेत तमाम फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर के वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो मजबूरन कांग्रेस पार्टी इसके लिए सड़कों पर उतरेगी.

Samachar First

Recent Posts

राशिफल, जानें आपके लिए कैसा रहेगा मंगलवार

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) आज आपका दिन बढ़िया रहेगा…

15 mins ago

विश्व के दूसरे सबसे लंबे रोपवे के निर्माण का रास्‍ता साफ, टेंडर की मंजूरी, 15 स्टेशन होंगे

  Shimla ropeway project: राजधानी शिमला में बनने वाले विश्व के दूसरे और देश के…

10 hours ago

Chamba News: पोस्‍टमास्‍टर ने उपभोक्‍ताओं के हड़पे 12.37 लाख , नौकरी से बर्खास्त

Postmaster Embezzlement Case:  चंबा जिले के दरेकड़ी डाकघर के पोस्टमास्टर को उपभोक्ताओं की आरडी और…

11 hours ago

पंजाब ने हिमाचल के धान की खरीद पर लगाई रोक, नालागढ़ व मलपुर में ही होगी बिक्री

Punjab Stops Paddy from Himachal : पंजाब की कृषि मंडियों ने इस बार हिमाचल प्रदेश…

11 hours ago

प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए 31 अक्तूबर तक कर सकते हैं आवेदन

Pre-Matric Scholarship for SC ST Students: भारत सरकार ने केंद्र प्रायोजित स्कॉलरशिप स्कीम के लिए…

11 hours ago

Mandi News: बेटियों ने दी मुखाग्नि तो हर आंख हुई नम, खूब छलके आंसू

  18 माह तक कैंसर से जंग लड़ने बाद मौत से हारा कुफरी का कृष्ण…

12 hours ago