<p>हिमाचल कांग्रेस में लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र युवा चेहरों के अहम जिम्मेदारी दिए जाने की तैयारी चल रही है। इस कड़ी में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव और ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य रघुवीर सिंह बाली का नाम सबसे आगे चल रहा है। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस का संगठन लोकसभा चुनाव से पहले रघुवीर सिंह बाली को बड़ी जिम्मेदारी सौंपने वाला है।</p>
<p>रघुवीर सिंह बाली के साथ-साथ विक्रमादित्य सिंह और कुछ और युवाओं को भी विशेष जिम्मेदारी दिए जाने की तैयारी है। हालांकि, जिम्मेदारियों के आवंटन को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। कहा तो यह भी जा रहा है कि रघुवीर सिंह बाली को राष्ट्रीय राजनीति में रोल निभाने के लिए हाईकमान बड़ी जिम्मेदारी दे सकता है।</p>
<p><span style=”color:#c0392b”><strong>कांग्रेस के लिए आरएस बाली महत्वपूर्ण क्यों? </strong></span></p>
<p>कांग्रेस में आरएस बाली की भूमिका लाइम-लाइट से दूर, लेकिन संगठन के भीतर फायर-ब्रांड रही है। माना जाता है कि युवाओं में इनकी लोकप्रियता ख़ास तौर पर है। प्रदेश कांग्रेस के युवाओं में आरएस बाली की अच्छी-खासी पकड़ रहती है। पहली बार संगठन ने यूथ कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में लोहा माना था। जब इन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह को पछाड़ दिया था। उसी दौरान यूथ में बाली की पकड़ देखने को मिली और समय-समय पर अक्सर इनकी यह ताकत संगठन में भी दिखाई देती रहती है।</p>
<p>आगामी चुनावों को देखते हुए कांग्रेस उनकी इस ताकत का भरपूर इस्तेमाल करने की तैयारी में है। इसके अलावा संगठन स्तर पर कई ऐसे काम हैं, जिसका पुरस्कार बाली को मिलता रहा है। पिछले साल नंबर में उनकी क्षमता को देखते हुए ही उन्हें जनरल-सेक्रेटरी बनाया गया था। इसके बाद चुनाव में कैंपेन कमेटी के भी सदस्य रहे। मार्च 2018 में उन्हें ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी का सदस्य भी बना दिया गया।</p>
<p>अगर दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में चल रही चर्चाओं पर यकीन करें, तो राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी विशेष तौर पर आरएस बाली को नेशनल पॉलिटिक्स में लाने पर भी गौर फरमा रहे हैं।</p>
<p><span style=”color:#c0392b”><strong>जिम्मेदारियों के प्रति ईमानदारी ही मेरी ताक़त: आरएस बाली </strong></span></p>
<p>संगठन में मिलने वाली नई जिम्मेदारियों के अटकलों के मद्देनज़र समाचार फर्स्ट ने प्रदेश के महासचिव आरएस बाली से बातचीत की। आरएस बाली ने बताया कि इस संबंध में उन्हें कोई औपचारिक जानकारी नहीं है। लेकिन, संगठन की तरफ से जो भी उन्हें जिम्मेदारी मिलेगी, उसका वह ईमानदारी से निर्वहन करेंगे।</p>
<p>आरएस बाली ने कहा,<span style=”color:#8e44ad”><strong><em> "मेरी कार्यशैली हमेशा से कर्मठता और ईमानदारी की बुनियाद पर टिकी है। बहुत ही कम उम्र से संगठन के लिए काम करता रहा हूं। काम करने की दक्षता और क्षमता को देखते हुए ही पार्टी ने हर बार नई जिम्मेदारियां दी हैं और उन जिम्मेदारियों को हर बार पूरा करके दिखाया है। आगे भी जो काम सौंपा जाएगा, उसे पूरा करने करने की कोशिश करूंगा।"</em></strong></span></p>
<p>अक्सर मीडिया की सुर्खियों से दूर रहने वाले आरएस बाली काफी अर्से से संगठन के काम में जुटे हुए हैं। संगठन में इनकी अभी तक भूमिका साइलेंट-मेकर की रही है। मीडिया से दूरी पर आरएस बाली ने कहा कि वह काम पर ज्यादा फोकस करते हैं। काम दिखेगा तो उसकी पहचान अपने-आप हो जाएगी। उन्होंने बताया कि अभी तक पार्टी की तरफ से जो भी काम सौंपा गया है उसको पूरा करके दिखाया है। इसके लिए उन्होंने विशेष रूप से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, पीसीसी प्रमुख सुखविंदर सिंह सुक्खू और अपने पिता जीएस बाली का धन्यवाद किया।</p>
Hamirpur brothers’ tragic death: हमीरपुर जिले के मट्टन खुर्द गांव में दो भाइयों की असमय…
InterPolytechnicSports: हमीरपुर के बड़ू खेल मैदान में वीरवार को 26वीं अंतर बहुतकनीकी खेलकूद प्रतियोगिता का…
Tax burden concerns from municipal inclusion: हमीरपुर जिला की ग्राम पंचायत गसोता और दरबैली के…
Himachal dry spell impact: हिमाचल प्रदेश में लंबे समय से जारी ड्राइ स्पेल ने जनजीवन…
Himachal medicines fail quality standards: हिमाचल प्रदेश में बनीं 38 दवाएं, जो संक्रमण, बुखार, बीपी,…
Anti-Muslim Boycott Remarks Himachal: हिमाचल प्रदेश में मुसलमानों का आर्थिक बहिष्कार की अपील कर …