<p>प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सत्तपाल सत्ती ने विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री को चेताया है कि वे जनता को गुमराह करने से बाज आए। इन्वैस्टर मीट को लेकर वे जो ब्यानबाजी कर रहे हैं इस पर अरबों रुपयों का इन्वेस्टमेंट प्रदेश में होने वाला है। इसके आयोजन से प्रदेश के कई सैक्टरों को लाभ मिलेगा और रोजगार के कई अवसर युवाओं के सामने होंगे। भाजपा की सरकार ने एक वर्ष पहले इन्वैसटर मीट के बारे में जब सोचा तो धर्मशाला में यह ग्लोवल इवेंट करना तय किया है। इसके पीछे धर्मशाला को विश्व मानचित्र में उभारना जहां एक प्रयास था वहीं जैसा महत्व दिल्ली के साथ मुम्बई का है वैसा ही शिमला के साथ धर्मशाला का बनाने का प्रयास वर्तमान जयराम सरकार ने किया। प्रदेश की आर्थिक राजधानी के तौर धर्मशाला का विकास सभी क्षेत्रों में बढ़ाने में सहायक होगा।</p>
<p>सत्तपाल सत्ती ने पूछा कि विपक्षी नेता जनता को यह बताए कि प्रदेश में उद्योग मंत्री होने के दौरान उन्होंने कौन से उद्योग प्रदेश में स्थापित किए,उलटा नए उद्योग स्थापित होने की बजाए उनके कार्यकाल मेंपुराने उद्योग भी पलायन कर गए। जब मुकेश अग्निहोत्री उद्योग मंत्री थे तो उद्योग लगाने में लोगों को जिस प्रकार प्रताड़ित किया जाता था ओर शोषण किया जाता था। हिमाचल की सारी जनता विशेषकर युवा मुकेश अग्निहोत्री की उद्योग विरोधी, निवेश विरोधी, बेरोजगार विरोधी नीति से भली-भांति परिचित है।</p>
<p>उन्होंने मुकेश अग्निहोत्री पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि तथ्यों से परे ब्यानबाजी कर मुकेश विधानसभा को भी गुमराह करते है और यह प्रयास वे बाहर जनता के बीच करते हैं। कांग्रेस के पास न तो कोई नेता है ओर नही नीति। सत्ती ने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार अपने सफल प्रयासों से धर्मशाला में जिस इन्वैस्टर मीट का आयोजन करने वाली है उससे कांग्रेस बुरी तरह से बौखलाई हुई हैं वहीं धर्मशाला व पच्छाद में कांग्रेस अपनी हार से डरी हुई है।</p>
<p>उन्होंने कहा कि भाजपा की रैलियों में जनता की जोश भरी मौजूदगी यह तय कर रही है कि कांग्रेस को जनता से पहले भी नाकारा था अब भी उसे नाकार रही है। कांग्रेस नेताओं की ब्यानबाजी प्रदेश के हितों से खिलबाड़ कर रही है जिसे जनता माफ करने वाली नही है। उन्होंने कांग्रेस को दिशाविहीन पार्टी करार देते हुए कहा कि विधान सभा सत्र के दौरान भी नेता विपक्ष अपने आप को लीडर साबित करने का प्रयास करते नजर आते हैं, परंतु कांग्रेस उनसे कन्नी काटती नजर आती है तथा प्रतिपक्ष के बयान केवल उनके बड़बोलेपन के प्रतीक हैं।</p>
<p>भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा पर टिप्पणी करने सेपूर्व नेता प्रतिपक्ष को इस बात को भलीभांति समझ लेना चाहिए कि उनके मंत्री कार्यकाल में प्रदेश औद्योगिक विकास में पहलेस्थान से पिछड़कर 17 वें स्थान पर पहुंच गया था। वर्ष 2013 सेलेकर 2018 के बीच सत्ताधारियों ने उद्योगपतियों से पैसों की वसूली की। जिसके चलते 5000 से अधिक औद्योगिक इकाइयों ने प्रदेश छोड़कर दूसरे प्रदेशों में शरण ले ली थी। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष को चुनौती देते हुए कहा कि वह यह बताएं कि इन्वैस्टरमीट के नाम पर करोड़ों रुपये बर्बाद करने के बाद उनके कार्यकाल में कितने उद्योग लगे।</p>
<p>उन्होंने कहा कि उपचुनावों में भी कांग्रेस अपने आस्तित्व की लड़ाई लड़ती नजर आ रही है। कांग्रेस नेता यह चुनाव में एक दूसरे को निपटाने के लिए लड़ रहे हैं तथा उपचुनाव के बाद कांग्रेस की यह लड़ाईसड़कों पर देखी जाएगी। उन्होंने कहा मुकेश अग्निहोत्री प्रदेश में अवसरवाद की राजनीति का प्रतीक बन चुके हैं। उन्होंनेचुटकी लेते हुए कहा कि मकेश अग्निहोत्री शायद इस बात को भूल चुके हैं। </p>
<p> </p>
Bhota Hospital Land Transfer: हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार राधास्वामी सत्संग व्यास अस्पताल भोटा की…
Mandi Literacy Committee: हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति ने शनिवार को शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय…
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
Priyanka Gandhi Wayanad victory: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी जल्द ही हिमाचल प्रदेश के शिमला पहुंचेंगी।…
First Snowfall at Atal Tunnel: प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 53 दिनों के लंबे…
Major Indian festivals 2025: साल 2024 अब समाप्ति के करीब है और कुछ ही दिनों…