कांग्रेस वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए जयराम सरकार को अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार करार दिया है. उन्होंने कहा कि जल शक्ति विभाग में करोड़ों का घोटाला हो रहा है. कांग्रेस पार्टी चार्जशीट बनाकर भाजपा सरकार के घोटालों को उजागर करेगी और सत्ता में आने पर उसमें जांच और कार्रवाई करेगी. पुलिस, JOA IT सहित तमाम भर्तियां संदेह के घेरे में हैं. मुख्यमंत्री किसको बचाने के लिए इनकी सीबीआई जांच नहीं करते हैं.
कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अधिकारियों पर पकड़ कमज़ोर है. पहली बार किसी सरकार में 7 बार मुख्य सचिव को बदला गया है. बागवानों की समस्याओं को लेकर सरकार गंभीर नहीं है. महंगाई आसमान छू रहीं है. सरकार हर मोर्चे पर विफल हो गई है. मुख्यमंत्री सिराज विधानसभा क्षेत्र में और महेंद्र सिंह धर्मपुर में ही विकास कर रहे हैं लेकिन उन कार्यों में भी गुणवत्ता नज़र नहीं आ रही है. मुख्यमंत्री भले ही 100 बार सरकार रिपीट करने के दावे कर लें लेकिन हकीकत उनको भी मालूम है.