Follow Us:

शाहपुर-पालमपुर का टिकट पेंडिंग, 3 दिनों में नहीं बनी कांग्रेस की सूची

समाचार फर्स्ट डेस्क |

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर जहां बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट पब्लिक कर दी है तो वहीं कांग्रेस में टिकट की माथापच्ची बुधवार को भी जारी है। तीन दिन से चली आ रही बैठक में 68 सीटों पर नाम फाइनल नहीं किए जा रहे हैं।

इसी बीच जहां वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य का टिकट रुका पड़ा है तो वहीं शाहपुर और पालमपुर के टिकट भी अभी पेंडिंग पड़े हैं। माना जा रहा है कि कांग्रेस आज तो नहीं, लेकिन दिवाली पर अपने प्रत्याशियों पर आखिरी मुहर लगा सकती है।

चुनावी रण में उतर सकते हैं विपल्व-सुक्खू

खबर तो ये भी हैं कि कांग्रेस अब अपनी पुरानी नेता विपल्व ठाकुर और प्रदेश अध्य़क्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू पर दांव खेल सकती है। बीजेपी की लिस्ट आने के बाद कांग्रेस अपने कैंडिडेट्स को सोच-समझकर मैदान में उतार रही है और अब कांग्रेस युवाओं को छोड़ पुराने नेताओं पर दांव खेलने के मूड बना रही है।