चुनाव न लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुके कांगड़ा संसदीय सीट से सांसद शांता कुमार ने कहा है कि बीजेपी हाईकमान अगर 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाएगी तो वह चुनाव जरूर लड़ेंगे। सांसद शांता कुमार ने लोक निर्माण विभाग मुल्थान में आयोजित प्रेस वार्ता में यह बात कही। उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान जो भी संदेश देगा, वह सर्वमान्य होगा।
शांता ने कहा कि लोस चुनाव में बीजेपी हिमाचल में चारों सीटों पर कब्जा जमाएगी। केंद्र में बहुमत से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि बरोट और मुल्थान को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा रहा है।