मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज जिला कांगड़ा के बैजनाथ में बीजेपी महिला मोर्चा, बैजनाथ मंडल को संबोधित करते हुए कहा कि कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से दिग्गज एवं अनुभवी नेता किशन कपूर को प्रत्याशी घोषित किया गया है। किशन कपूर ने अपने क्षेत्र के विकास के लिए सराहनीय कार्य किए हैं। इसके मद्देनजर स्थानीय जनता उन्हें भारी मतों से अवश्य जीत दिलाएगी।
सीएम ने कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में मातृशक्ति के कार्यक्रम से शुरूआत की जा रही है। ऐसे में विश्वास है कि कांगड़ा में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत होगी। पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शांता कुमार के मार्गदर्शन पर स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ता सराहनीय कार्य करेंगे। शांता कुमार का अनुभव इस चुनाव में अहम भूमिका निभाएगा।
(आगे खबर के लिए विज्ञापन के नीचे स्क्रॉल करें)
बैजनाथ में आयोजित सम्मेलन के दौरान विधानसभा क्षेत्र बैजनाथ से संबंध रखने वाले 50 परिवारों ने भाजपा सरकार की नीतियों एवं विकास कार्यों से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी को छोड़कर बीजेपी का दामन थामा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पार्टी में शामिल होने के लिए सभी सदस्यों का स्वागत-अभिनंदन किया।