भारतीय जनता पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश के सभी किलों को मजबूत करने में जुट गई है। इसी के मद्देनजर बीजेपी की शिमला इकाई ने दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक पूरी की। बैठक में मोदी सरका के साथ-साथ जयराम सरकार के 100 दिन के कार्यों पर गौर किया गया और कार्यकर्ताओं को इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
बैठक में प्रदेश संगठन मंत्री पवन राणा ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव की तरह इस बार भी पार्टी जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि हाल के चुनाव में पार्टी की बड़ी जीत के पीछे कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा है। कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ की हड्डी हैं। कार्यकर्ताओं के बूथ-स्तर की मेहनता का नतीजा था कि हिमाचल में बड़ी जीत हुई।
राणा ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भी कार्यकर्ताओं को कमर कसनी होगी और बूथ-स्तर पर मेहनत को अंजाम देना होगा।
इस दौरान पार्टी के पदाधिकारियों ने सरकार की योजनाओं का बखान किया और उसके महत्व को पेश किया। केंद्र की योजनाओं और 100 दिन के भीतर राज्य सरकार की पहल को भी विशेष तौर पर उजागर किया गया। कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा, मातृत्व अवकाश को बढ़ाने और वृद्धावस्था पेंशन के लिए उम्र में कमी करने को विशेष कदम बताया गया।
बैठक के समापन में सभी पदाधिकारियों ने एक स्वर में प्रदेश में बीजेपी को और मजबूत बनाने की बात कही।