चर्चा: शिमला लोकसभा सीट से बीजेपी उतार सकती है नया चेहरा, धनी राम शांडिल्य भी बदल सकते हैं पाला

<p>हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र सीटों के चुनाव की दिशा में राजनीतिक दलों ने माथा-पच्ची शुरू कर दी है। इस क्रम में बीजेपी की बात करें तो पार्टी के वरिष्ठ नेता शांता कुमार ने पहले ही कांगड़ा-चंबा से चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है। वहीं, शिमला लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी कैंडिडेट को लेकर स्थिति करवट बदलती नज़र आ रही है। सियासी गलियारों में चल रही चर्चाओं पर गौर करें तो शिमला से वर्तमान सांसद वीरेंद्र कश्यप का टिकट बीजेपी काट सकती है। लेकिन, इसमें भी अभी कई पेंच शामिल हैं। क्योंकि, सिरमौर की सभा में परोक्ष रूप से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कश्यप के नेतृत्व को लोकसभा चुनाव में अहम बताया था।</p>

<p>शिमला में बीजेपी किसी भी सूरत में जातीय समीकरण के हिसाब से ही कैंडिडेट का चयन करेगी। क्योंकि, यह लोकसभा क्षेत्र अति पिछड़ा आरक्षित क्षेत्र है। साथ ही यहां पर 9 फीसदी कोली वोटों की भूमिका भी काफी निर्णायक रहती है। ऐसे में कोली समुदाय पर ही बीजेपी अपना यकीन रखेगी।</p>

<p>अगर गौर करें तो बीजेपी के नेताओं के अलावा एक और वरिष्ठ राजनेता हैं, जो अपना दांव कांग्रेस में खेलने के लिए तैयार हैं। लेकिन, अगर यहां पर भाव नहीं मिला तो वह अपना रुख बीजेपी की तरफ कर सकते हैं। इन हजरात का नाम है धनीराम शांडिल्य। शांडिल्य फिलहाल सोलन से कांग्रेस के विधायक हैं और अपने ही दामाद राजेश कश्यप को शिकस्त दिया था। माना जा रहा है कि अगर परिस्थिति बदलती है और बीजेपी उन्हें अपनाती है तो वह सोलन की सीट छोड़ लोकसभा चुनाव में भाग्य आजमा सकते हैं।</p>

<p>इसके अलावा अटकलों के तीसरे पड़ाव पर गौर करें तो बीजेपी शिमला लोकसभा से किसी महिला उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतार सकती है। इनमें कुसुम सदरेट और शशि बाला का नाम आगे है। चर्चाओं के मुताबिक नगर निगम में किरकिरी के बाद ज्यादा ध्यान कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुई शशि बाला की तरफ ज्यादा है। शशि बाला ने रोहड़ू से बीजेपी के टिकट पर विधानसभा चुनाव भी लड़ा था लेकिन वह हार गई थीं। मगर, अगर परिस्थिति महिला उम्मीदवार के हक में बनती है तो यह भी एक बड़ी दावेदार मानी जा रही हैं।</p>

Samachar First

Recent Posts

सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू की तबीयत फिर बिगड़ी, आईजएमसी में हुआ उपचार

Shimla: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की तबीयत फिर बिगड़ी है। मंगलवार रात को उपचार करवाने…

5 hours ago

पालमपुर कृषि विवि की 112 हेक्टेयर भूमि को पर्यटन विभाग के नाम पर हस्तांतरित करने पर हाईकोर्ट की रोक

  शिमला: चौधरी सरवण कुमार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी पालमपुर की 112 हेक्टेयर लैंड को पर्यटन विभाग…

5 hours ago

उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया विचाराधीन कैदी फरार

  UNA: जिला कारागार बनगढ़ से उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया विचाराधीन कैदी…

7 hours ago

लापता लेडीज ऑस्कर के लिए नामांकित

  Chennai, Agencies: किरण राव की ‘लापता लेडीज’ को ऑस्कर पुरस्कार 2025 के लिए भारत…

8 hours ago

हिमाचल में किसानों को 50 प्रतिशत सब्सिडी पर 1100 में मिलेंगे साइकल-हल

  Hamirpur:  प्रदेश में किसानों को 50 प्रतिशत सब्सिडी पर साइकल-हल प्रदान किए जाएंगे। 2200…

9 hours ago

संजौली कॉलेज में SFI कार्यकर्ताओं और पुलिस बल में धक्का- मुक्की

  Shimla: 6 छात्र नेताओं के निष्कासन का मामला तूल पकड़ गया है। तनाव बढ़…

9 hours ago