<p>प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकरी की अध्यक्षता में शुक्रवार को मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों को फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण 2019 के दौरान दर्ज और अपमार्जित किये गये मतदाताओं के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। मतदाताओं से अनुरोध किया गया कि Continuous updating process में मतदाता सूचियों को update करने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें।</p>
<p>मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने 23 और 24 फरवरी, 2019 को प्रदेश के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर आयोजित किये जा रहे विशेष शिविरों और 24 फरवरी, 2019 को ग्राम सभाओं और शहरी निकायों की विशेष बैठकों के आयोजन के बारे में जानकारी दी। इन बैठकों में बूथ लेवल अधिकारी सम्बन्धित मतदान केन्द्र की मतदाता सूची पढ़कर सुनायेंगे ताकि जन-साधारण मतदाता सूची में अपने नाम दर्ज होने की पुष्टि कर सकें और छूटे हुए पात्र योग्य मतदाता अपना नाम, वहां उपलब्ध फार्म भरकर दर्ज करवा सकें। उन्होंने सभी उपस्थित राजनीतिक दलों से यह भी आग्रह किया कि वे उक्त विशेष शिविरों में अपने-अपने दल के बूथ ऐजन्टों को उपस्थित रहने के लिए निर्देश दें ताकि इस विशेष अवसर का भरपूर उपयोग किया जा सके।</p>
First Snowfall at Atal Tunnel: प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 53 दिनों के लंबे…
Major Indian festivals 2025: साल 2024 अब समाप्ति के करीब है और कुछ ही दिनों…
रविवार का दिन सभी 12 राशियों के लिए मिश्रित परिणाम लेकर आया है। चंद्रमा की…
NDA Victory in Maharashtra: भारतीय जनता पार्टी की जिला उपाध्यक्ष उषा बिरला ने महाराष्ट्र में…
Shimla Prison Fight: शिमला के कैथू जेल में शनिवार को दो कैदियों के बीच कंबल…
Free health camp Sujanpur: प्रयास संस्था के माध्यम से पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग…