Follow Us:

शिंदे की क्लास के बाद एक्शन में कांग्रेस, पथ यात्रा पकड़ेगी रफ्तार

|

कांग्रेस हिमाचल के नवनियुक्त प्रभारी सुशील कुमार शिंदे ने संगठन और सरकार को एकजुटता का पाठ पढ़ाया है। शिंदे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हिमाचल में पथ यात्रा चल रही है, इसको आगे ले जाने पर काम किया जाएगा। इसके लिए सरकार और संगठन आपसी कलह को भूलकर एकजुट होकर काम करेंगे। शिंदे ने माना कि हिमाचल में कांग्रेस बीजेपी के मुकाबले पिछड़ी हुई है और अब प्रचार अभियान में तेजी लाई जाएगी।

शिंदे ने बताया कि दूसरे चरण के तहत वह 16 अगस्त से हिमाचल के दौरे पर आ रहे हैं। 20 अगस्त को राजीव जयंती पर लाहौल स्पीति जाएंगे। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सुक्खू भी दौरे के दौरान उनके साथ रहेंगे। उसी दिन पांगी में भी कार्यक्रम भी रखा गया है। इससे पहले 16 अगस्त को धर्मशाला में बैठक उसके बाद 17 को मंडी का दौरा करके 18 को कुल्लू में बैठक होगी।

बता दें कि शिंदे ने अपने तीन दिन के दौरे में कांग्रेसियों की खूब क्लास लगाई और आगामी विधानसभा चुनावों में मिशन रिपीट के लिए अभी से एकजुट हो जाने की नसीहत दी है। शिंदे ने साफ कहा कि जो कुछ अभी तक होता रहा उसे भूलकर आपसी कलह भूलकर सुक्खू और सीएम कांग्रेस पार्टी के लिए काम करें।