Follow Us:

शिवसेना सांसद ने एअर इंडिया कर्मचारी को चप्पल से पीटा…

समाचार फर्स्ट डेस्क |

शिवसेना के सांसद रविंद्र गायकवाड़ ने गुरुवार को एयरलाइंस कर्मचारी से मारपीट की और उसे चप्पल से पीटा। बताया जा रहा है कि सांसद ने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि उन्हें पंसद की सीट नहीं मिली। बता दें कि गायकवाड़ महाराष्ट्र के उस्मानाबाद लोकसभा सीट पर सांसद है।

इस पर सांसद गायकवाड़ का कहना है कि 'कर्मचारी ने उनसे बदतमीजी की थी, जिसके चलते मैंने उसको मारा था। क्या आप मुझसे यह उम्मीद करते हैं कि कोई हमें गालियां दे और हम चुपचाप सुनें। गालियां देने पर मैंने उसे इंकार भी किया, लेकिन उसके न मानने पर फिर मैंने यह कदम उठाया।'

वहीं जिस कर्मचारी सुकुमार को सांसद ने पीटा था उनका कहना है कि मैंने कुछ नहीं किया था। इसके बावजूद भी उन्होंने मेरा चश्मा ही नहीं तोड़ा, बल्कि मुझे सारे स्टाफ के सामने अपमानित भी किया है। यदि यही हमारे सांसदों की संस्कृति और व्यव्हार रहा तो भगवान ही देश को बचाए।

इस मामले को एअर इंडिया ने गंभीरता से लिया है, और जांच के लिए एक टीम का गठन किया है। उनका कहना है कि यह टीम पूरे मामले की जांच करेगी। साथ ही कांग्रेस समर्थक शहजाद पूनावाला ने इसे शिवसैनिकों की हिंसा का एक और उदाहरण बताते हुए आदित्य ठाकरे से सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। आदित्य ठाकरे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे हैं।