<p>पंजाब केबिनेट में मंत्री एवं कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने मोदी पर सेना के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सेना देश की रक्षा के लिए है न कि नरेंद्र मोदी के चुनाव के लिए। मंच पर पहुंचते ही कहा कि चौकीदार को निपटाने आया हूं मोदी को खड़काने आया हूं। सिद्धू ने बिलासपुर की जनता को पक्का वचन दिया कि कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर को जिताओ धन्यवाद करने के लिए इसी जगह जरूर आउंगा।</p>
<p>बुधवार शाम के समय शहर की मेन मार्केट में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए नवजोत सिद्धू ने रामलाल ठाकुर के पक्ष में चुनावी माहौल तैयार किया। उन्होंने जहां प्रधानमंत्री पर राफेल डील को लेकर जमकर प्रहार तो वहीं, बढ़ती बेरोजगारी, 15 लाख रूपए प्रति व्यक्ति के खाते में डालने, नोटबंदी और जीएसटी इत्यादि को लेकर भी घेरेबंदी की। राफेल डील पर प्रधानमंत्री को किसी भी जगह बहस करने के लिए चुनौती देते हुए कहा कि यदि इस चुनौती में सिद्धू हार गया तो राजनीति से सन्यास ले लूंगा। सिद्धू ने बीच बीच में मोदी की आवाज निकालकर जमकर खिल्ली भी उड़ाई और कहा कि प्रधानमंत्री कहते थे कि न खाउंगा और न ही खाने दूंगा, लेकिन राफेल डील से तो सारा का सारा माजरा ही साफ हो गया।</p>
<p>सिद्धू ने प्रधानमंत्री पर चुटकीले अंदाज में कई तंज भी कसे। कहा कि न राम मिला, न ही रोजगार, मोदी तेरे राज में हर गली में मोबाइल चलाता हुआ बेरोजगार मिला। इसी प्रकार वर्ष 2014 में गंगा के लाल बनकर आए थे और वर्ष 2019 में राफेल का दलाल बनकर जाओगे। उन्होंने कहा कि हर वर्ष 2 करोड़ नौकरियां देने का वायदा हवाई निकला, महज आठ लाख को ही रोजगार नसीब हो पाया। इसी तरह पंद्रह पंद्रह लाख प्रत्येक हिंदुस्तानी के खाते में डालने का वायदा भी जुमला ही साबित हुआ। उन्होंने कहा कि सरकारी उपक्रमों को बंद करके अडानी व अंबानी को फायदा पहुंचाने का ही काम किया है। उन्होंने कहा कि मंदिर-मस्जिद के नाम पर तो कभी जाति के नाम पर लोगों को बांटकर अपनी राजनैतिक वैतरणी पार लगाने की नरेंद्र मोदी की कोशिश इस बार नाकाम रहेगी।</p>
<p>सिद्धू ने कहा कि बीजेपी और प्रधानमंत्री सेना के नाम पर राजनीति कर रहे हैं। जबकि सेना राजनीति के लिए नहीं है बल्कि देश की रक्षा के लिए है। ऐसे में मोदी चुनाव के लिए सेना के नाम का इस्तेमाल न करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकतंत्र को डंडातंत्र बनाकर रख दिया है। सिद्धू ने तंज कसते हुए कहा कि मोदी कहते हैं कि वर्ष, 2014 से पहले हिंदुस्तान में कुछ नहीं था। मोदी की नजर में उस समय हिंदुस्तान सिर्फ एक रेलवे स्टेशन था और वहां पर केवल एक चाय की दुकान ही थी। जबकि मोदी की मां इन्हें गोदी में सुलाती थी तो उस समय जवाहरलाल नेहरू ने भाखड़ा नंगल डैम बना दिया था। </p>
<p>मजाकिया अंदाज में सिद्धू ने मोदी पर एक के बाद एक जमकर कटाक्ष किए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी तो तोप हैं लेकिन वह खुद एके 47 हैं। यह भी कहा कि बात करोड़ों की, दुकान पकौड़ों की और संगत भगौड़ों की। सिद्धू ने केंद्र से सवाल किया कि हिमाचल के लिए कोई एक पायलट प्रोजेक्ट बताएं जो पूरा हो चुका हो। मजाकिया अंदाज में उन्होंने केंद्र सरकार विशेषकर नरेंद्र मोदी की खूब खिल्ली उड़ाई। कहा कि लोगों का पेट खाली तुम योगा कराए जा रहे हो, जेब खाली हैं तुम खाते खुलवाए जा रहे हो, खाने को रोटी नहीं और तुम शौचालय बनाए जा रहे हो। अंधों के बाजार में आईनों के खरीददार, शहर के सभी चोर कह रहे हम भी हैं चौकीदार।</p>
Hardoi road accident: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के मल्लावां कोतवाली क्षेत्र में सोमवार तड़के…
Post-Monsoon Drought Himachal: हिमाचल प्रदेश में पिछले दो महीनों से बारिश न होने के…
Daily Horoscope November 25: सोमवार का दिन कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण बदलाव और नई…
Bareilly GPS Navigation Acciden: बरेली में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत…
NCC Raising Day Blood Donation Camp: एनसीसी एयर विंग और आर्मी विंग ने रविवार को…
Sundernagar Polytechnic Alumni Meet: मंडी जिले के सुंदरनगर स्थित राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में रविवार को…