ठियोग विधानसभा की समस्याओं को लेकर प्रतिनिधिमंडल के साथ पीडब्ल्यूडी ईएनसी कार्यालय पहुंचे विधायक राकेश सिंघा ने सरकार पर सर्विलांस करने के आरोप लगाए। सिंघा ने विधानसभा सचिव से भी पूछा है कि क्या उनको सर्विलांस पर रखा गया है। विधायक ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना करार दिया और विधायक के लोकतांत्रिक अधिकार हनन करार दिया है।
राकेश सिंघा ने कहा कि विधायक होने के नाते वे अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर ईएनसी से मिलने पहुंचे थे लेकिन उससे पहले ही पुलिस उनके कार्यालय में डेरा डाले हुईं थी। क्या सरकार उनकी निगरानी कर रही है अगर कर रही है तो इसके लिए हाईकोर्ट से अनुमति ली गई है। सिंघा ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं।