मीडिया रिपोर्ट्स पर गौर करें तो कांग्रेस के 6 विधायकों ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इन विधायकों ने आलाकमान को एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन करने की मांग की है।
एक दैनिक अखबार के मुताबिक इन विधायकों ने गुड़िया मामले में सुरक्षा-हालात पर मुख्यमंत्री की तरफ से की गई बयानबाजियों को ख़ात तौर पर टारगेट किया है। चिट्ठी लिखी जाने की पुष्टि खुद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने की है।
बताया जा रहा है कि इन विधायकों के साथ एक मंत्री भी शामिल है। आला कमान को लिखे ख़त में इनका कहना है कि गुड़िया प्रकरण के बाद नेतृत्व के विवाद बयानों ने कांग्रेस की छवि को नुकसान पहुंचाया है और इसका खामियाजा आने वाले चुनाव में भुगतना पड़ सकता है। लिहाजा, विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए नेतृत्व में परिवर्तन किया जाए।