Follow Us:

नायडू के इस्तीफे के बाद समृति ईरानी को मिला सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय

समाचार फर्स्ट डेस्क |

केंद्र सरकार ने स्मृति ईरानी को सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। यह प्रभार पहले वेंकैया नायडू के पास था। लेकिन, NDA की तरफ से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार घोषित होने के बाद उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया था।

प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक नरेंद्र सिंह तोमर को शहरी विकास मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है। शहरी मंत्रालय का भी प्रभार नायडू के पास ही था।

गौरतलब है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को बताया कि संसदीय बोर्ड के सभी मेंबर्स और सहयोगी दलों से चर्चा के बाद वेंकैया नायडू को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया गया है।