Follow Us:

सुक्खू का तंज,यहां सब गोलमाल है क्योंकि भाजपा की सरकार है

नवनीत बत्ता, हमीरपुर |

पूर्व पीसीसी चीफ ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि वह प्रदेश की संपत्तियों को अपना कर्जा भरने के लिए बेचने की फिराक में है ।  यही कारण है कि कुंडली में प्रदेश की 2 एकड़ भूमि को सरकार अगले कुछ दिनों में बेच सकती है ।  उन्होंने कहा कि हमे इस सौदे में गोलमाल की बू आ रही है । कारण  40 लाख में इस जमीन को GAD के नाम रजिस्ट्री करवाने का लगना था । लेकिन सरकार ने इसे GAD के खिलाफ पक्ष में रजिस्ट्री कराने के बजाय निजी हाथों में सौंपने का जिम्मा उठा लिया है । यह प्रदेश के लिए निंदा का विषय है और कांग्रेस पार्टी के सांसद प्रदेश की जनता भी भाजपा के इस फैसले की निंदा करती है ।

सुक्खू ने कहा कि अपना कर्जा चुकाने के लिए अब सरकार की यह हालत हो गई है कि अपनी जमीनें बेचनी पड़ रही हैं । उन्होंने कहा कि सरकार कर्जे में है । लेकिन जश्न के ऊपर कोई कमी खर्चे में सरकार की तरफ से नहीं की जा रही है । पहले इन्वेस्टर मीट के नाम पर करोड़ों रुपया खर्चा किया गया और अब सरकार के 2 साल पूरे होने पर एक बार फिर भारी खर्चा सरकार करने जा रही है । उन्होंने कहा कि अगर इस जमीन पर किसी भी तरह का अतिक्रमण है तो सरकार उसे आसानी से हटवा सकती है । अतिक्रमण को हटाने के बजाय सरकार ने जमीन बेचने का ही फैसला ले लिया है ।  उन्होंने कहा कि सरकार 2 साल का जश्न मनाने जा रही है तो जयराम ठाकुर यह बताएं कि अमित शाह कौन सी बड़ी घोषणा प्रदेश के लिए करने वाले हैं क्योंकि अभी तो जो भी कार्यक्रम सरकार के प्रदेश में हुए हैं वह सभी कार्यक्रम कांग्रेस सरकार में चल रहे है ।