Follow Us:

सुक्खू का केंद्र सरकार पर हमला, PM तारीफ़ के बजाए प्रदेश की आर्थिक मदद करते तो बेहतर होता

पी. चंद, शिमला |

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में कहा कि बीजेपी अपने मंत्रियों को बचाने के लिए चार्जशीट को बिना चार्ज के बता रही है। आरोपपत्र में सभी आरोप तथ्यों पर आधारित है अगर राज्यपाल आरोपपत्र को जांच के लिए भेजेंगे तो कई घोटाले सामने आएंगे। सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार के 1 साल में प्रधानमंत्री मोदी शामिल होने पहुंचे थे लेकिन, प्रधानमंत्री ने हिमाचल के व्यंजनों की तारीफ के अलावा प्रदेश को एक पैसा नहीं दिया।

सुक्खू ने कहा कि अच्छा होता अगर प्रधानमंत्री मोदी तारीफ करने के बजाय जयराम सरकार द्वारा लिए गए साढ़े तीन हजार के कर्ज को माफ कर देते और प्रदेश में बढ़ रहे कर्ज के बोझ को कुछ कम करने में सरकार की मदद करते। प्रधानमंत्री के हिमाचल दौरे में प्रदेश के लोगों को इस बार भी निराशा ही हाथ लगी है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने रोहड़ू में हुए हंगामे पर चिंता ज़ाहिर की और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पीएम की रैली में बच्चों को ले जाना शर्मनाक है। इतनी बड़ी दुर्घटना की सरकार जिम्मेदारी ले और आगे से ध्यान रखे कि सरकारी रैलियों में स्कूली बच्चों को न ले जाए।