Follow Us:

सुषमा स्वराज ने PoK के युवक को इलाज के लिए वीजा देने का किया ऐलान

समाचार फर्स्ट डेस्क |

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर POK के रहने वाले 24 साल के छात्र को दिल्ली में इलाज करवाने के लिए विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने इजाजत दे दी है। बता दे कि, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को कहा कि POK के बीमार छात्र को बिना किसी सिफारिश के भारतीय वीजा दिया जाएगा। ताकि वह इलाज के लिए भारत आ सके। उन्होंने कहा कि, POK भारत का अभिन्न हिस्सा है। विदेश मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान ने जबरन इस इलाके पर कब्ज़ा कर रखा है। हम उस बच्चे को वीजा ज़ारी कर रहे हैं। उसके लिए पाकिस्तान से किसी सिफारिश की ज़रूरत नहीं है।

रावलकोट में रहने वाले 24 साल के ओसामा अली के लीवर में ट्यूमर है। इलाज के लिए वह दिल्ली आना चाहता है। इसके लिए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के सलाहकार सरताज अजीज को इस्लामाबाद में भारतीय हाई कमीशन को लेटर लिखकर देना था।

लेकिन, वह लेटर नहीं दे रहे जिसकी वजह से ओसामा को मेडिकल इमरजेंसी का वीजा नहीं मिल रहा था। ओसामा को दिल्ली के साकेत का एक प्राइवेट हॉस्पिटल भर्ती करने को तैयार भी है। यहां के डॉक्टर्स ने साफ कह दिया है कि ओसामा का लीवर ट्रांसप्लांट करना होगा।