हमीरपुर में मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास को लेकर बेशक भाजपा के बड़े नेता आज एक मंच पर नज़र आए। लेकिन इन सबके बीच भाजपा में चल रही आपसी खींचातानी भी अब चर्चा में आने लगी है। स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर ने पूर्व में हुई रैली के दौरन भी धूमल की तरफ इशारा करके कहा था कि हमीरपुर की सड़कें पिछले कई सालों से अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही हैं। इस दैरान उन्होंने बंदरों की बढ़ती संख्या और किसानों की बदहाली पर भी चिंता जताई थी।
विपरीत इसके आज केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा, धूमल को आज फिर सड़कों वाले मुख्यमंत्री कह गए।अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज हम कोई मांग मुख्यमंत्री के समक्ष नहीं रखने जा रहे हैं सिर्फ धनयवाद ही करेंगे।वहीं, मुख्यमंत्री को सम्मानित करने के लिए भी विवाद हुआ था लेकिन बाद में यह तय हुआ की सांसद और विधायक दोनों सम्मानित करेंगे।