Follow Us:

संस्थागत क्वारंटाइन केंद्रों की स्थिति बेहद दयनीय, लोगों को नहीं मिल रही जरूरी सुविधाएं: अनीता वर्मा

नवनीत बत्ता |

हमीरपुर से पूर्व विधायक एवं महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीता वर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए संस्थागत क्वारंटाइन सेंटरों की स्थिति बेहद चिंताजनक है। इन क्वारंटाइन सेंटरों में न तो सोशल डिस्टेंसिंग का कोई मापदंड पूरा किया जा रहा है न ही यहां रखे लोगों को जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। जिस कारण से क्वारंटाइन किए लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यही कारण है इन क्वारंटाइन केंद्रों से लोगों के भाग जाने और मरने की खबरें आ रही हैं। प्रदेश सरकार इन केंद्रों में स्वास्थ्य एवं अन्य जरूरी सुविधाओं को सुनिश्चित करें।

अनीता वर्मा ने कहा कि करोना महामारी के इस दौर में फ्रंटलाइन पर काम कर रहे करोना योद्धा जो अपनी जान को जोखिम में डालकर अपने कर्तव्य को निभा रहे हैं उन्हें उच्च गुणवत्ता की पीपीई किट्स ओर अन्य सुरक्षा उपकरण मुहैया करवाया जाए ताकि वह अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें। इन करोना योद्धाओं की सैलरी में कोई कटौती ना की जाए बल्कि इन्हें प्रोत्साहित करने के लिए सरकार इनके लिए प्रोत्साहन राशि की व्यवस्था करें ।

मेरा प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन से आग्रह रहेगा कि जिला के प्रतिष्ठित संस्थान एनआईटी हमीरपुर एवं हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय के विशालकाय भवनों को इस विपदा के समय में कोविड केयर सेंटर स्थापित किया जाए ताकि विभिन्न प्रदेशों से आ रहे हमारे लोग असुविधा के अभाव में ना रहे और उनके स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखा जा सके ।