जयराम सरकार के बजट सत्र का दूसरा दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ गया। सरकार द्वारा धड़ाधड़ किए जा रहे तबादलों को लेकर विपक्ष ने सदन में चर्चा करनी चाही, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने नियमों का हवाला देकर इसे खारिज कर दिया। इस पर विपक्ष ने दूसरे दिन भी वॉकआउट किया।
जानकारी के मुताबिक, सत्र के दूसरे दिन जैसे ही प्रश्नकाल समाप्त हुआ तो कांग्रेस के शिलाई विधायक हर्षवर्धन चौहान अपनी सीट पर खड़े हुए और नियम 67 के तहत हो रहे तबादलों पर चर्चा करने की मांग उठाई। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने उनकी एक न सुनी। इसके बाद विपक्ष के विधायक अपनी सीट पर खड़े हो गए और नारेबाजी करने लगे।
विपक्ष ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार बदले की भावना और पैसे लेकर तबादले कर रही है। विपक्ष ने कहा कि सरकार ने दो माह में 20 हज़ार कर्मी बदल दिए। 10 हज़ार तबादले अकेले मुख्यमंत्री के कार्यालय से हुए हैं। इसके खिलाफ विपक्ष सदन में विशेषाधिकार (प्रिविलेज) हनन का मामला ला सकता है। इसी हंगामे के बीच विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया। इसी के साथ सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई।
ग़ौरतलब है कि पिछले कल भी विपक्ष ने सदन से वॉकआउट किया था। सरकार ने धारा 118 को लेकर चर्चा का प्रस्ताव रखा, जिसे स्वीकार नहीं किया गया। इसके बाद विपक्ष ने सदन में सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और सदन से वॉकआउट किया। अब दूसरे दिन में तबादलों के मुद्दे को लेकर खूब हंगामा हुआ और विपक्ष ने वॉकआउट किया।