कारोना काल में भी सियासत खूब उबाल खा रही है। सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज़ हो गई है। मुख्यमंत्री से लेकर विपक्ष के नेता तक इस जंग में कूद चुके हैं। विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री के ताबड़तोड़ हमलों का जबाब देने के लिए बीजेपी की तरफ से आज बीजेपी मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा मैदान पर उतरे और विपक्ष पर कारोना काल में भी ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया।
रणधीर शर्मा ने विपक्ष के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी में नेतृत्व की होड़ लगी है। नेता अपने आप को आगे रखने के लिए मीडिया में सुर्खियां बटोरने के लिए आधारहीन बयानबाज़ी कर रहे हैं। विपक्ष यदि एकजुट होकर सरकार को कोई सुझाव देता है तो उनका स्वागत है। लेकिन इस वक़्त बिना तथ्यों को जाने आलोचना करना विपक्ष की तुच्छ मानसिकता को दर्शाता है। रणधीर शर्मा ने लॉकडाउन 4 के दौरान ग्रीन ज़ोन में छूट देने की भी बकालत की।