मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज यहां बताया कि साल 2018 के मुकाबले साल 2019 में प्रदेश में सकल राजस्व प्राप्ति में 538.51 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज़ की है। यह साल 2018 में हुई सकल राजस्व प्राप्ति से 17.3 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने कहा कि दिसम्बर, 2019 तक 3653.68 करोड़ रुपये का सकल राजस्व एकत्रित हुआ, जबकि दिसम्बर, 2018 तक यह प्राप्ति 3115.17 करोड़ रुपये थी। सरकार की नीतियों के प्रभावी कार्यान्वयन और आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के दृढ़ प्रयासों के कारण ही राजस्व प्राप्ति में यह वृद्धि हुई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिसम्बर, 2019 तक राज्य में 1207.59 करोड़ एसजीएसटी राजस्व एकत्रित हुआ है, जबकि दिसम्बर 2018 तक 796.08 करोड़ रुपये एसजीएसटी एकत्रित हुआ था। दिसम्बर 2019 तक कुल आबकारी राजस्व 1177.1 करोड़ रुपये एकत्रित हुआ है, जबकि साल 2018 तक यह प्राप्ति 1058.2 करोड़ रुपये थी। दिसम्बर, 2019 तक 325.71 करोड़ रुपये के अन्य राजस्व प्राप्त हुए हैं, जबकि साल 2018 में दिसम्बर माह तक 302.87 करोड़ रुपये अन्य राजस्व के रूप में प्राप्त हुए थे। साल 2019 में साल 2018 के मुकाबले सभी जिलों में भी सकल राजस्व में बढ़ोतरी दर्ज़ की गई है। साल 2019 में दिसम्बर माहिने तक सोलन में 745.51 करोड़ रुपये, चम्बा में 102.08 करोड़ रुपये, सिरमौर में 224.81 करोड़ रुपये, मण्डी में 275.55 करोड़ रुपये, शिमला में 432.52 करोड़ रुपये, राजस्व जिला नूरपुर में 208 करोड़ रुपये, कांगडा जिला में 294.2 करोड़ रुपये, बीबीएन बद्दी में 572.27 करोड़ रुपये, कुल्लू में 171.85 करोड़ रुपये, हमीरपुर में 145.9 करोड़ रुपये, ऊना में 237.74 करोड़ रुपये और बिलासपुर में 243.25 करोड़ रुपये सकल राजस्व के रूप में प्राप्त हुए, जबकि साल 2018 में दिसम्बर माह तक सोलन में 674.88 करोड़ रुपये, चम्बा में 84.74 करोड़ रुपये, सिरमौर में 201.37 करोड़ रुपये, मण्डी में 231.16 करोड़ रुपये, शिमला में 333.4 करोड़ रुपये, राजस्व जिला नूरपुर में 180 करोड़ रुपये, कांगड़ा में 282.8 करोड़ रुपये, बीबीएन बद्दी में 429.9 करोड़ रुपये, कुल्लू में 142.27 करोड़ रुपये, हमीरपुर में 111.54 करोड़ रुपये, ऊना में 209.21 करोड़ रुपये और बिलासपुर जिला में 233.9 करोड़ रुपये सकल राजस्व के रूप में प्राप्त हुए थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी प्रवर्तन क्षेत्रों (ईजैड) में राजस्व प्राप्ति में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। ईजैड परवाणू में साल 2019 में 71.26 करोड़ रुपये सकल राजस्व के रूप में प्राप्त हुए, जबकि साल 2018 में यह राशि 13.51 करोड़ रुपये थी। इसी प्रकार साल 2019 दिसम्बर माहिने तक ईजैड पालमपुर में 21.56 करोड़ रुपये, ईजैड ऊना में 13.66 करोड़ रुपये सकल राजस्व में रूप में प्राप्त हुए, जबकि साल 2018 में यह राशि क्रमशः 0.96 करोड़ रुपये व 2.56 करोड़ रुपये थी। ईजैड परवाणू में दिसम्बर, 2019 तक 68.71 करोड़ रुपये एसजीएसटी राजस्व के रूप में प्राप्त हुए, जबकि साल 2018 में दिसम्बर माह तक यह राशि 7.16 करोड़ रुपये थी। इसी प्रकार साल 2019 में दिसम्बर माहिने तक ईजैड पालमपुर में 21.12 करोड़ रुपये और ईजैड ऊना में 12.83 करोड़ रुपये एससीएसटी राजस्व के रूप में प्राप्त हुए है, जबकि साल 2018 में दिसम्बर माह तक यह राशि क्रमशः 0.59 करोड़ रुपये तथा 1.07 करोड़ रुपये थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि ईजैड पालमपुर में साल 2019 में 8.63 करोड़ रुपये का कुल राजस्व प्राप्त हुआ, जबकि साल 2018 में यह राशि 0.045 करोड़ रुपये थी। इसी प्रकार ऊना जिला में वर्ष 2019 में 5.82 करोड़ रुपये का कुल राजस्व प्राप्त हुआ, जबकि साल 2018 में दिसम्बर माह तक यह राशि 0.11 करोड़ रुपये थी।