परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचली वाहन ऑपरेटरों को लाभ पहुंचाने के लिए प्रयास करेगी। इसके लिए ऑपरेटरों को टैक्स भरने की प्रक्रिया को आसान किया जाएगा और सरकार टैक्स पे करने की ऑनलाईन प्रक्रिया को और ज्यादा सरल करने की कोशिश करेगी। स्थानीय वाहन ऑपरेटरों को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पडे़ इसके लिए सरकार उचित कदम उठाएगी।
वहीं, वाहनों की पासिंग प्रक्रिया को भी सरल करने की कोशिश की जा रही है। पासपोर्ट की तर्ज पर वाहनों की पासिंग तिथि और दस्तावेज तैयार होने की जानकारी मिले इसके लिए योजना तैयार की जाएगी।
गोविंद ठाकुर ने कहा कि अनछूए पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिए मनाली और इसके आसपास मोनो रेल और रोप-वे की संभावनाएं तलाशी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्यटन के कई ऐसे स्थल हैं जो विकसित नहीं हो पाए हैं। जिन्हें विकसित करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश परिवहन मंत्री होने के नाते मेरा यह प्रयास रहेगा कि प्रदेश के हर हिस्से को परिवहन सुविधा मिले और ग्रामीण क्षेत्रों तक बस सुविधा मिल सके इसके लिए भरसक प्रयास किए जाएंगे।