बीजेपी की विशेष बैठक में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सत्ती की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यालय दीपकमल चक्कर में सम्पन हुई। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने सभी नेताओं को बताया कि स्व.पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को प्रदेश बीजेपी 22 अगस्त को राज्य स्तरीय शोक सभा का आयोजन शिमला में किया जाएगा।
सत्ती ने कहा कि यह शोक सभा सर्वदलीय होगी, सभी राजनीतिक, धार्मिक एवं सामाजिक संगठन के लोग इस शोक सभा मे भाग लेंगे। बीजेपी कार्यकर्ता सभी वर्गों के लोगों को इस विशाल शोक सभा मे आमंत्रित करेंगे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि माननीय अटल जी देश के सर्वप्रिय नेता थे और उनका राजनीति से लंबा नाता रहा है, माननीय अटल जी को लोग राजनीतिक पार्टी से हटकर प्रेम करते थे और इसका स्वरूप अटल जी ने जम्मू कश्मीर का मुद्दा यूएनओ में संबोधित कर दिखाया था। उस समय अटल जी विपक्ष ने नेता थे और उनको सत्ता पक्ष ने इतने बड़े मुद्दे के लिए चुना था।