ऊना: अनुराग ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस ने अपने आप को किया आउटसोर्स

<p>केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर वीरवार को एक दिवसीय दौरे पर ऊना पहुंचे। यहां मीडिया को संबोधित करते हुए अनुराग ने जहां केंद्रीय बजट में हिमाचल को मिली सौगातों का ब्यौरा रखा वहीं, कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंन कहा कि विपक्ष के पास अब बोलने के लिए कुछ नहीं बचा है इसलिए वे बेतुकी बयानबाजी कर रहे हैं। अनुराग ने कहा की प्रदेश में जब कांग्रेस सरकार थी उस समय भी केंद्र की मोदी सरकार ने प्रदेश को बहुत सी योजनाएं दी हैं।</p>

<p>अनुराग ने कहा कि बजट को लेकर जो कांग्रेस हल्ला कर रही है उन्हें पता होना चाहिए कि हिमाचल को रेविन्यू डेफिसिट ग्रांट पहले से 11431 करोड़ रुपये ज्यादा मिलेगी। बजट में अर्बन बॉडी के लिए 207 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है वहीं, आपदा रिलीफ फंड में भी 40 प्रतिशत की बृद्धि की गई है जोकि लगभग 450 करोड़ रुपये बनता है। अनुराग ने कहा कि ऊना-तलवाड़ा रेल लाइन के लिए 50 करोड़ और भानुपल्ली रेल लाइन के लिए भी 400 करोड़ रुपये का प्रावधान इस बजट में होगा। अनुराग ने कहा कि अगर कांग्रेस अपना पैसा मिलाए तब भी प्रदेश को इतना पैसा नहीं मिला होगा।</p>

<p>वहीं, दिल्ली में आम आदमी पार्टी की जीत के सवाल पर अनुराग ने आप को जीत पर शुभकामनायें दी। अनुराग ने इस बहाने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। अनुराग ने कहा कि कांग्रेस ने अपने आप को आउटसोर्स कर दिया है। कांग्रेस का वोट बैंक 5 प्रतिशत से नीचे आ गया है जिससे कल्पना की जा सकती है कि कांग्रेस बिखरती हुई पंजे से झाड़ू की ओर चल पड़ी है। शाहीन बाग़ के मुद्दे को अनुराग ने बड़ा मुद्दा बताया है। उन्होंने कहा कि शाहीन बाग़ में आखिर विरोध किस चीज का हो रहा है। पाकिस्तान सहित अन्य देशों में अल्पसंख्यकों के साथ जो गलत हो रहा है और अगर मोदी सरकार इन्हे भारतीय नागरिकता देने का काम कर रही है तो इसपर किसी को एतराज नहीं होना चाहिए।</p>

<p>अपने ऊना दौरे को दौरान अनुराग ने ऊना विश्राम गृह में लोगों की समस्याओं को सुना और शीघ्र समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया। इसके पश्चात अनुराग ने कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के चताड़ा गांव में सामुदायिक केंद्र का उद्धाटन किया। वहीं, लमलैहड़ी में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनने वाली सड़क के अलावा समूर में सड़क का शिलान्यास किया और बौल में सड़क का उद्घाट भी किया।</p>

Samachar First

Recent Posts

चंडीगढ़ सेक्टर 42 कॉलेज में हिमाचल की बेटी ने प्रेरणा ने मारी बाजी

चंडीगढ़ सेक्टर-42 के गवर्नमेंट पीजी गर्ल्स कॉलेज में चल रही चुनाव में हिमाचल प्रदेश के…

17 hours ago

संजौली मस्जिद विवाद को लेकर एमसी आयुक्त के कोर्ट में सुनवाई

सबंधित जेई और वक्फ बोर्ड को लगी फटकार, मामले की 5 अक्टूबर को अगली सुनवाई,जेई…

17 hours ago

इंस्पायर मानक अवार्ड के लिए 15 सितंबर तक छात्र करवा सकते है आवेदन

हमीरपुर, कांगड़ा व चंबा के छात्र लेंगे भाग अभी तक कई स्कूलों ने नहीं किया…

18 hours ago

निबंध लेखन में रितिका ने हासिल किया पहला स्थान

भाषा-संस्कृति विभाग जिला कांगडा़ द्वारा जिला स्तरीय राजभाषा हिन्दीं पखवाडे का आयोजन जी.ए.वी स्कूल कांगडा…

18 hours ago

परशुराम चौक बाजार में जलभराव की समस्या से मिली निजात, व्यापारी खुश

पांवटा साहिब- शहर में जल भराव की समस्या से निपटने के लिए नगर निगम द्वारा…

18 hours ago

राज्य में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्धः केवल पठानिया

धर्मशाला, 6 सितम्बर: उपमुख्य सचेतक व विधायक शाहपुर केवल सिंह पठानिया ने आज शाहपुर विधानसभा…

1 day ago