लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा कांगड़ा जिला के एक दिवसीय दौरे पर आए हुए हैं। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने शनिवार सुबह पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से उनके घर में मुलाकात की। इस दौरान प्रेम कुमार धूमल और जेपी नड्डा ने एक साथ बैठकर नाश्ता भी किया।
इन दोनों दिग्गज नेताओं की मुलाकात आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर अहम मानी जा रही है। क्योंकि एक तरफ धूमल की बीजेपी संगठन में खासी पकड़ है वहीं, केंद्रीय मंत्री प्रदेश में कई बड़े प्रोजेक्टस लेकर आ रहे हैं। केंद्रीय मंत्री संपर्क फॉर समर्थन कार्यक्रम के तहत जिले के दौरे पर हैं।
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री आज यानी 16 जून को केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री हमीरपुर में बनने वाले मेडिकल कॉलेज के भवन का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही हमीरपुर में एक रैली का भी आयोजन किया गया है जिसमें केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री जनता को संबोधित करेंगे। ऐसे में हो सकता है कि कार्यक्रम में धूमल की मौजूदगी को सुनिश्चित बनाने के लिए भी नड्डा ने समीरपुर का रास्ता चुना हो।