Follow Us:

BJP लाख दुष्प्रचार करें, हम होंगे कामयाब: वीरभद्र सिंह

समाचार फर्स्ट डेस्क |

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने बीजेपी पर विद्वेष की भावना से राजनीति करने के आरोप लगाए हैं। दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम ने कहा कि बीजेपी हिमाचल प्रदेश में चुनाव जीतने के तमाम हथकंडे इस्तेमाल कर रही है। केंद्र की सरकार चुनाव में जीत हासिल करने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों का ग़लत इस्तेमाल कर रही है। लेकिन, कांग्रेस हर हाल में मिशन रिपीट को अंजाम देने वाली है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता विकास को देखते हुए हमारा साथ देने वाली है। वीरभद्र सिंह ने बताया कि आज हिमाचल की प्रति-व्यक्ति आय काफी ज्यादा है और प्रदेश में शैक्षणिक संस्थान भी काफी संख्या में खोले गए हैं। लेकिन, बीजेपी को हमारा विकास दिखाई नहीं दे रहा है। वे दुर्भावना से ग्रसित होकर दुष्प्रचार कर रहे हैं।

आया राम, गया राम पर नहीं करते भरोसा

कांग्रेस का साथ छोड़ने वालों को मुख्यमंत्री ने एक बार फिर आया राम, गया राम के खिताब से नवाजा। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों पर हम पहले भी विश्वास नहीं करते थे। उन्होंने कहा कि अभी भी पार्टी में कुछ लोग हैं जो मौका-परस्त हैं और अपने स्वार्थ को लेकर किसी भी दल में शामिल हो सकते हैं।

जीएस बाली से नहीं कोई नाराजगी

मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने अपने और जीएस बाली के रिश्ते पर सफाई देते हुए कहा कि मेरा उनके साथ संबंध काफी अच्छे हैं। जीएस बाली के पार्टी छोड़ने की अटकलों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वे हमारे मंत्री हैं। उन्हें जो कहना होता है वह पार्टी में खुल कर कहते हैं। लिहाजा, अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है।

सारी एजेंसियों को भिंड़ाया, जनता सिखाएगी सबक

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर गलत मानसिकता वाली राजनीति का इल्जाम लगाया। उन्होंने कहा कि हमारे पीछे तमाम केंद्र की तमाम एजेंसियों सीबीआई, ईडी, इनकटैक्स को लगा दिया गया। लेकिन, जनता इसे देख रही है और समझ रही है। चुनाव में बीजेपी को वही सबक सिखाएगी और हम मिशन रिपीट को अंजाम देंगे। कांग्रेस फिर से सत्ता में आने वाली है।