Follow Us:

पीड़ितों का हाल जानने के बजाय कुकर बांटने में मशगूल आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष: बीजेपी

समाचार फर्स्ट डेस्क |

सुजानपुर के विधायक नरेंद्र ठाकुर ने आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। ठाकुर ने कहा कि एक तरफ मंडी में भयंकर आपदा से पूरा प्रदेश शोक में डूबा है तो वहीं बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेंद्र लोगों को कुकर बांटकर वोट कमाने में व्यस्त हैं। बोर्ड के उपाध्यक्ष के नाते उन्हें घटनास्थल पर होने चाहिए लेकिन वह अपने कार्यों को समेटने के बाद वहां के लिए रवाना होते हैं।

नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के सभी नेता अपने जरूरी कामों को छोड़कर घटनास्थल पर जाकर लोगों का दुखदर्द बांट रहें। लेकिन, ऐसी संवेदनशील स्थिति में आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष का कुकर बांटना क्या लोगों की जिंदगियों से बढ़कर था। वह खुद समाज सेवक कहते हैं लेकिन अब वह बातें सब राजनीतिक हथकंडे साबित होते हैं।

नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि राजेंद्र राणा जो प्राकृतिक आपदाओं को लेकर आए दिन  संजीदा ब्यान मीडिया में देते रहते हैं, उनके ऐसी घटना से नदारद रहना इस बात को दर्शाता है कि सरकार के आपदा बोर्ड के उपाध्यक्ष लोगों की सहायता को लेकर कितने संजीदा है।