Follow Us:

गोरक्षा के बहाने हिंसा की तो होगी सख्त कार्रवाई : पीएम मोदी

समाचार फर्स्ट डेस्क |

संसद के मॉनसून सत्र के शुरू होने से पहले सोमवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरक्षा को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि गोरक्षा के नाम पर कानून को हाथ में लेने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सर्वदलीय बैठक समाप्‍त होने के बाद केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने प्रेस को संबोधित किया। उन्‍होंने बताया कि बैठक में प्रधानमंत्री ने गौरक्षा के नाम पर बढ़ती हिंसा पर गहरी चिंता जाताई है। प्रधानमंत्री ने सख्त लहजे में कहा कि देश में गोरक्षा की भावना है लेकिन इसके नाम पर हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश सभी राज्‍यों को दिया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर पूर्व राज्यों में जो बाढ़ आई है, उसको लेकर भी चिंता जताई है।

जीएसटी के लिए सभी दलों को धन्यवाद दिया:-

प्रधानमंत्री के हवाले से अनंत कुमार ने बताया कि प्रधानमंतंत्री ने बताया कि जीएसटी से जुड़े विधेयक  सभी दलों में पारित होना चाहिए। जीएसटी काउंसिल के सभी कार्य सुचारु ढंग से हुए औऱ जीएसटी लॉन्च हो गया। इसके लिए प्रधानमंत्री ने सबको बधाई दी। प्रधानमंत्री ने इसे लोकतंत्र की ताकत बताया है।