केरल से लौटने के बाद चुनाव नतीजों से ठीक पहले वीरभद्र सिंह ने बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल पर चुटकी ली है। रविवार को शिमला में वीरभद्र ने अपने चिर परिचित अंदाज़ में कहा कि धूमल पहले जीतकर दिखाएं फिर मंत्रिमंडल को बनाने की बात करें।
पत्रकारों का धूमल के मंत्रिमंडल के सवाल पर वीरभद्र ने कहा कि धूमल मंत्रिमंडल को बनाने से पहले अपनी जीत के बारे में सोचें। वीरभद्र सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में फिर से कांग्रेस पार्टी की सरकार बन रही है और कल सब कुछ साफ हो जाएगा। बता दें प्रेम कुमार धूमल ने दो दिन पहले अपने समीरपुर स्थित आवास पर सत्ता में आने पर मंत्रियों का चयन योग्यता के आधार पर करने की बात कही थी।
दोनों पार्टियां कर रही हैं जीत का दावा
नतीजों से पहले दोनों पार्टियां प्रदेश में अपनी सरकार बनाने का दावा कर रही हैं। वहीं एक्जिट पोल में बीजेपी प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनते दिखाई दे रही है। बावजुद इसके कांग्रेस इन पोल्स को नकार कर जीत दावा कर रही है। कांग्रेस का मानना है कि पिछली बार के चुनावों में भी ऐसी ही स्थिति थी और अंत में जनता ने उनके पक्ष में वोट दिया था।
वहीं बीजेपी एक्जिट पोल को सही मानते हुए 50 प्लस सीटों का दावा कर चुकी है। बहरहाल, कल सब कुछ साफ हो जाएगा।
ये भी पढ़ें- 'धूमल मंत्रिमंडल' में इन नेताओं को मिल सकती है जगह!